Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Kanpur News: सिपाही साथ में लेकर धौंस दिखाता फर्जी दरोगा, ससुराल में भी रंगबाजी, चालकों से करता वसूली

    कानपुर में सजेती पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है जो वाहन चालकों से उगाही कर रहा था। आरोपी के साथ एक फर्जी सिपाही भी हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि फर्जी दरोगा की ससुराल डुहरू गांव में है और वह कई दिनों से क्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस ने उसके पास से फर्जी आईडी वर्दी और कैप बरामद की है।

    By Udyan Shukla Edited By: Anurag Shukla1Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:58 PM (IST)
    Hero Image
    सजेती में उगाही करता हुआ फर्जी दरोगा पकड़ा गया। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, घाटमपुर(कानपुर)। कानपुर में फर्जी पुलिस का मामला सामने आया है। रौब दिखाने और उगाही के लिए एक युवक फर्जी दरोगा बनकर टहलता था। उसके साथ एक सिपाही भी था। सजेती पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को पकड़ा है।

    वह क्षेत्र में वाहन चालकों से उगाही करता था। दारोगा की सजेती थाना क्षेत्र के डुहरू गांव में ससुराल भी है। उसके पास से फर्जी आईडी और वर्दी, कैप आदि सामान मिला है। पता चला कि उसके साथ एक युवक फर्जी सिपाही बनकर रहता था। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक फर्जी दारोगा कई दिनों से क्षेत्र में सक्रिय था। डुहरू में उसकी ससुराल होने के चलते क्षेत्र में उसका आना-जाना था। बताया गया कि बीते दिनों ट्रैक्टर चालक से दारोगा द्वारा वसूली की शिकायत मिली थी। लेकिन, दारोगा का पता नहीं चल सका था। इसके बाद मंगलवार को सजेती पुलिस ने अमौली मे हुई चोरी के मामले में कुछ संदिग्धों को उठाया तो फर्जी दारोगा उनकी पैरवी करने पहुंच गया।

    पुलिस ने शक होने पर उसका नाम और पोस्टिंग पूछी तो उसने नाम आजाद और इटावा में तैनाती होने की बात कही। पुलिस ने जब इटावा पता किया तो ऐसे किसी नाम के व्यक्ति की पोस्टिंग की जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उसे बैठा लिया गया। पुलिस ने उसके पास से फर्जी आईडी, वर्दी और कैप बरामद किया है।

    सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित कई बार अपने नाम बदलता रहा। आईडी में पता बांदा का लिखा है, जिसके सच होने पर संदेह है। पुलिस ने उसके साथ के एक और युवक को हिरासत में लिया है। आरोप है कि वह सिपाही बनकर चलता था। हालांकि, पुलिस अभी खुल कर इस बारे में नहीं बता रही है। पुलिस के मुताबिक अभी पड़ताल की जा रही है।