Kanpur Weather Update: रात से हो रही बारिश से कई इलाके जलमग्न, घरों में लोग कैद, स्कूलों में छुट्टी
कानपुर में लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन जलभराव और बिजली कटौती से परेशानी हुई। घरों के बाहर पानी भरने से लोग कैद हो गए और पीने के पानी के लिए जूझना पड़ा। कई इलाकों में कूड़ा न उठने से स्थिति और खराब हो गई जिससे बदबू के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया। जलभराव के कारण कारखानों में भी काम प्रभावित हुआ।

जागरण संवाददाता, कानपुर। रविवार की रात से सोमवार को सुबह तक लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को जहां गर्मी और उमस से राहत मिली वहीं जलभराव होने के कारण लोग घरों में कैद हो गए।
सुबह लोगों की नींद खुली तो देखा कि घर के बाहर एक से दो फीट तक पानी भरा है। वहीं बिजली नहीं आने के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ा। पीने का पानी भरने के लिए जलभराव से गुजरकर हैंडपंपों से पानी लाना पड़ा।
वहीं, बरसात के चलते नगर निगम के कूड़ा वाहन कई जगह नहीं निकले, वहीं पानी भरने और बारिश होने के कारण झाड़ू भी नहीं लग पायी। इसके चलते कूड़ा भीगने के कारण बजबजाता रहा।बदबू के कारण लोगों का सांस लेना दूभर हो गया।
बारिश के कारण जरीब चौकी, गांधीनगर, खलासी लाइन, रामबाग, कौशलपुरी, साकेत नगर, गुजैनी, दबौली, रावतपुर, अफीम कोठी, स्वरूप नगर, जवाहर नगर , रामादेवी, कृष्णनगर, गांधीग्राम, यशोदानगर, किदवई नगर,जरौली, ख्यौरा, श्यामनगर, रामपुरम, कल्याणपुर, पनकी, मिर्जापुर, शिवली रोड समेत कई जगह पानी भर गया।वहीं जूही बंबुरहिया, 40 दुकान किदवईनगर, परमपुरवा, बाबूपुरवा, गोविदनगर, चावला मार्केट, नंद लाल चौराहा, मोतीझील समेत कई इलाकों में पानी भरने के कारण लोग घरों से नहीं निकल पाए।
पीपीएन मार्केट, साइकिल मार्केट, ग्वोलटोली, विश्वबैंक बर्रा समेत कई इलाकों में भी एक-एक फीट तक पानी भर गया। शहर में करीब 80 फीसद इलाकों में सुबह तक कूड़ा नहीं उठा और नहीं सफाई हुई।
वहीं औद्योगिक क्षेत्र फजलगंज, दादानगर, पनकी औद्योगिक क्षेत्र में पानी भरने के साथ ही कई फैक्ट्रियों में पानी भर गया। सामान बर्बाद हो गया। पानी भरनेके कारण फैक्ट्रियों में काम नहीं हो पाया। वहीं बरसात के कारण स्कूलों में रैनी डे हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।