Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: कानपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, पुलिसकर्मी ने फुर्ती दिखा चंद सेकंड में बचाया

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 06:00 AM (IST)

    Kanpur railway station Video कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने के बाद फंस गई और उसे कुछ ही सेकंड में बचा लिया जाता है। रेलवे के एक पुलिसकर्मी ने महिला को अपनी फुर्ती दिखाकर मौत से बचाया। ये महिला अपने बच्चों का इंतज़ार करते हुए चलती ट्रेन से गिर गई थी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

    Hero Image
    Kanpur railway station Video महिला को बचाते हुए कांस्टेबल।

    डिजिटल डेस्क, कानपुर। Kanpur railway station Video कई बार देखा गया है कि लोग ट्रेन से उतरने में जल्दबाजी करते हैं और कई बार ये हादसा का भी कारण बन जाता है। ऐसा ही मामला कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। यहां एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने के बाद फंस गई और उसे कुछ ही सेकंड में बचा लिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मी ने महिला को फुर्ती दिखाकर बचाया

    रेलवे के एक पुलिसकर्मी ने महिला को अपनी फुर्ती दिखाकर मौत से बचाया। ये महिला अपने बच्चों का इंतज़ार करते हुए चलती ट्रेन से गिर गई थी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि ये बचाव किसी चमत्कार से कम नहीं था। 

    दरवाजे पर खड़ी थी महिला

    यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब महिला अपने परिवार के साथ कानपुर से दिल्ली जा रही थी। वह प्लेटफॉर्म नंबर 1 से ट्रेन में चढ़ी, लेकिन उसके बच्चे पीछे रह गए। जैसे ही ट्रेन चलने लगी, वह कोच के दरवाजे के बाहर झुककर मदद के लिए चिल्लाने लगी। महिला को देख दो पुलिसकर्मी उसे सुरक्षित रखने के लिए दौड़ने लगे और तभी महिला गिर गई। 

    चलती ट्रेन की चपेट में आई महिला, कांस्टेबल ने बचाया

    महिला स्टेशन आते ही फिसल गई और कोच से नीचे गिर गई और चलती ट्रेन की चपेट में आ गई, लेकिन कुछ ही सेकंड में कांस्टेबल अनूप कुमार प्रजापति ने महिला को सुरक्षित बचा लिया। इंस्पेक्टर शिव सागर ने इसके बारे में मीडिया को जानकारी दी। महिला के परिवार ने उसे बचाने के लिए पुलिसकर्मी को धन्यवाद दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner