Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर रेलयात्री कृपया ध्यान दें; सेंट्रल और गोविंदपुरी से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट और समय बदला

    By shiva awasthi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:58 PM (IST)

    कानपुर सेंट्रल व गोविंदपुरी के रास्ते गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद कर दिया गया है। साथ ही कई ट्रेनें देरी से चलेंगी। कुछ को आंशिक निरस्त किया गया। साथ ही कई बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। ओडिशा में विकास कार्यों के कारण रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

    Hero Image
    सेंट्रल व गोविंदपुरी के रास्ते गुजरने वाली दो ट्रेनें रद की गई हैं।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। सेंट्रल व गोविंदपुरी के रास्ते गुजरने वाली दो ट्रेनें रद की गई हैं। कुछ को देरी से चलाया जाएगा, जबकि कई को आंशिक निरस्त किया गया है। ओडिशा में यार्ड के कार्यों को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस सात सितंबर व संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस नौ सितंबर को रद रहेंगी। नई दिल्ली-बीबीएस राजधानी एक्सप्रेस 31 अगस्त को परिवर्तित मार्ग गोमो-अद्रा-मिदानपुर-हिजली-भदरख-कटक होकर चलेगी।

    जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस 22, 24, 26 व 28 अगस्त, दो सितंबर को जम्मू तवी से तीन घंटे देरी से चलेगी। संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस दो सितंबर को संबलपुर से छह घंटे देरी से चलाई जाएगी। इसी तरह डिब्रूगढ़ टाउन स्टेशन के पास विकास कार्य के लिए यातायात व पावर ब्लाक लेने से नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस 29 जून से 29 दिसंबर तक डिब्रूगढ़ टाउन की जगह डिब्रूगढ़ तक ही जाएगी। चालखोवा व डिब्रूगढ़ टाउन के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक जुलाई से 31 दिसंबर तक डिब्रूगढ़ टाउन की जगह डिब्रूगढ़ से चलेगी।

    बीकानेर-हावड़ा समेत नौ ट्रेनें देरी से चलेंगी

    प्रयागराज-कानपुर खंड में यार्ड रीमाडलिंग कार्य के कारण नौ ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा। इसका असर कानपुर सेंट्रल से आने-जाने वाली ट्रेनों पर पड़ने के कारण यात्रियों को दिक्कत होगी। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, बीकानेर-हावड़ा सात से 15 जुलाई तक फतेहपुर-कटोघन के बीच 20 मिनट, 16 जुलाई को 30 मिनट, आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस सात, नौ, 10 व 14 जुलाई को इन्हीं स्टेशनों के बीच 20 मिनट व 16 जुलाई को 40 मिनट देरी से चलाई जाएगी।

    आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस सात से 15 जुलाई तक फतेहपुर-खागा के बीच 30 मिनट व 16 जुलाई को 40 मिनट, आनंद विहार टर्मिनल-बनारस सात व 14 जुलाई को फतेहपुर-खागा के मध्य 30 मिनट, आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी आठ व 15 जुलाई को इन्हीं स्टेशनों के बीच 30 मिनट देरी से चलेंगी। आनंद विहार टर्मिनल-रांची नौ व 16 जुलाई को 30 मिनट, बाड़मेर-हावड़ा 10 जुलाई को 30 मिनट, आनंद विहार-जोगबानी 16 जुलाई को फतेहपुर-कटोघन स्टेशन के बीच 30 मिनट व कालका-हावड़ा एक्सप्रेस 16 जुलाई को 20 मिनट रोक कर चलाई जाएंगी।