Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में सिपाही के फ्लैट पर पथराव, कई राउंड फायरिंग भी हुई; इलाके में दहशत का माहौल

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:19 PM (IST)

    कानपुर के पनकी में सिपाही सुधीर चौधरी के फ्लैट पर दबंगों ने पथराव और फायरिंग की जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सिपाही सुधीर ने परिवार के साथ फ्लैट में छिपकर जान बचाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दबंगों ने जिला बदर की कार्रवाई का बदला लेने की धमकी दी थी। सिपाही ने अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

    Hero Image
    सिपाही के फ्लैट पर पथराव और कई राउंड फायरिंग,दो गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। पनकी के गंगागंज में सिपाही सुधीर चौधरी के फ्लैट के बाहर दबंगों द्वारा किए गए पथराव और फायरिंग से हड़कंप मच गया।पनकी थाने में तैनात सिपाही ने परिवार समेत फ्लैट के अंदर छुपकर जान बचाई।सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से मथुरा निवासी सुधीर चौधरी पत्नी प्रिया और ढाई वर्षीय बेटे शौर्य प्रताप के साथ पनकी के गंगा गंज स्थित फ्लैट में रहकर पनकी थाने में बतौर आरक्षी कार्यरत है।सुधीर ने बताया कि वह शनिवार देर रात अपने फ्लैट में थे तभी बाहर गाली गलौज की आवाज सुन बाहर निकले।

    इलाकाई सुंदरम,मोनू झा और अविनाश यादव समेत एक दर्जन से ज्यादा दबंग खड़े होकर गाली दे रहे थे।जब उन्होंने विरोध किया तो सभी ने पथराव कर दिया और उनकी तरफ कई राउंड फायरिंग कर दी।किसी तरह से वह बचकर फ्लैट के अन्दर पहुंचे और परिवार समेत छुपकर अपनी जान बचाई।

    एक युवक कह रहा था कि इसने ही मेरे भाई के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई कराई है आज इसको जान से मार देना है।इसके बाद सभी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।फिलहाल सिपाही सुधीर चौधरी ने अपनी और परिवार की जान का खतरा बताते हुए थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

    वहीं पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर पनकी मनोज भदौरिया ने बताया कि मामले में आरोपित सुंदरम और मोनू झा को गिरफ्तार किया है जिन्हें जेल भेजा जा रहा है।बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।