Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर कमिश्नरेट में बनेंगी 3 नई यूनिट, क्राइम ब्रांच के लिए करेंगी काम; तलाशे जा रहे तेज-तर्रार पुलिसकर्मी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 31 Mar 2025 04:05 PM (IST)

    कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधों की जांच को और मजबूत करने के लिए क्राइम ब्रांच के तहत तीन नई इकाइयाँ बनाने का निर्णय लिया है। इनमें एंटी-थेफ्ट होमिसाइड और नारकोटिक्स इकाइयाँ शामिल हैं। इन इकाइयों का उद्देश्य बड़ी चोरियों हाई-प्रोफाइल हत्याओं और महंगे नशे की तस्करी के मामलों की गहन जाँच करना है। इसके अलावा महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

    Hero Image
    क्राइम ब्रांच के अंदर कार्य करेगी तीनों नई इकाइयां

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कमिश्नरेट पुलिस की तीन नई इकाईयां क्राइम ब्रांच के अंदर कार्य करेंगी। इसके गठन के लिए तेज तर्रार इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाहियों की तलाश शुरू हो गई है। यह टीम एंटी थेफ्ट, होमीसाइड और नारकोटिक्स की इकाई के लिए बनाई जाएगी। इनमें बड़ी चोरी, हाई प्रोफाइल हत्या और महंगे नशे की तस्करी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई अनसुलझे और पुराने मामलों को भी जांच के लिए इकाईयों के पास भेजा जा सकता है। डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी, एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा इकाईयों के कार्य और जांच के तरीकों पर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

    शहर में बड़ी चोरियों, हाई प्रोफाइल या दोहरा और तिहरा हत्याकांड, नशीले पदार्थों की तस्करी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं की जांच अमूमन संबंधित थानाक्षेत्र की पुलिस करती है, जबकि सहयोग के लिए क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और अन्य इंस्पेक्टर को लगाया जाता है।

    तीन नई इकाईयों का किया जाएगा गठन

    अब घटनाओं के जल्द से जल्द राजफाश और बेहतर ढंग से कार्रवाई करने के लिए तीन नई इकाईयों का गठन किया जा रहा है, जिनमें एंटी थेफ्ट, होमीसाइड और नारकोटिक्स शामिल हैं। एंटी थेफ्ट में बड़ी या अलग तरह की चोरी की जांच कराई जा जाएगी, जबकि होमीसाइड इकाई हाई प्रोफाइल हत्याकांड को देखेगी। हेरोइन, कोकीन, स्मैक समेत अन्य महंगे नशे की तस्करी के मामले को नारकोटिक्स इकाई जांचेगी।

    डीसीपी क्राइम ने बताया कि तीनों इकाईयों के गठन पर मंथन चल रहा है। पुलिस लाइन और थानों के तेज तर्रार स्टाफ को लिया जाएगा। तीनों के अलग अलग कार्यालय बनेंगे, जबकि इंस्पेक्टर भी अलग नियुक्त किए जाएंगे।

    इकोनामिक्स आफेंस विंग भी बनेगी

    तीन नई इकाईयों के बाद इकोनामिक्स आफेंस विंग भी बनाई जाएगी। यह धोखाधड़ी, कापी राइट एक्ट, बौद्धिक संपदा के अधिकार संबंधित मामलों को देखेगी। इसके स्वरूप के लिए विचार विमर्श चल रहा है।

    महाकुंभ ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेंगे दस-दस हजार रुपये

    महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को सरकार सौगात में दस-दस हजार रुपये देगी। इससे कानपुर के डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए पुलिसकर्मियों से जानकारी मांगी जा रही है। प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ में शहर से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसमें डीसीपी, एसीपी, निरीक्षक, दारोगा और सिपाहियों को व्यवस्था संभालने के लिए भेजा गया था।

    महाकुंभ के लिए ड्यूटियां चरणबद्ध तरीके से लगाई गईं थीं। महाकुंभ का सफलतापूर्वक आयोजन पर प्रदेश सरकार ने ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को दस-दस हजार रुपये की सौगात देने का ऐलान किया है।इसके लिए कानपुर कमिश्नरेट मुख्यालय ने सभी का डाटा जुटाना शुरू कर दिया है। ड्यूटी पर भेजे गए पुलिस कर्मियों से तय फार्मेट में जानकारी मांगी जा रही है, जिसे पुलिस मुख्यालय भेजा जाएगा। डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों का डाटा मांगा गया है।

    इसे भी पढ़ें: मह‍िला ने प्रेमी के साथ म‍िलकर की सास की हत्‍या, आपत्ति‍जनक स्‍थि‍त‍ि में पकड़े जाने पर उठाया कदम