Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: एक साल में इतने पुलिसकर्मियों ने वर्दी को किया दागदार, इन मामलों में हुई कार्रवाई

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:20 AM (IST)

    कानपुर कमिश्नरेट में पुलिसकर्मियों की छवि सुधारने के प्रयास विफल होते दिख रहे हैं। बीते एक साल में कई पुलिसकर्मी दागदार हुए हैं। पुलिसकर्मियों पर मारपीट वसूली छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। गांजा तस्करों को संरक्षण देने लूटपाट करने और चोरी के जेवर हड़पने जैसे मामलों में भी पुलिसकर्मी निलंबित हुए हैं।

    Hero Image
    वर्दी को दागदार करने में एक साल में 12 पुलिसकर्मियों पर हो चुकी कार्रवाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता,कानपुर। लाख प्रयासों के बावजूद कमिश्नरेट में पुलिसकर्मियों की छवि में कोई सुधार नहीं हो रहा है। बीते एक साल में करीब 12 पुलिसकर्मी खाकी को दागदार करने के साथ ही अपना विभाग की छवि खराब कर चुके हैं। पुलिसकर्मियों पर मारपीट, वसूली,छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को निलंबित हुए दारोगा आदर्श कुमार यादव को पिछले साल अक्टूबर में गांजा तस्करों को संरक्षण देने के आरोप में लालबंगला चौकी से लाइन हाजिर किया गया।

    28 अगस्त को जालौन के कारोबारी आसिफ शेख से 5.70 लाख रुपये लूटने में दारोगा नितिन पुनिया को निलंबित किया गया। दारोगा ने उसे जुआरी बताकर पकड़ा हालांकि उन्होंने उच्चाधिकारियों या थाना प्रभारी तक को इसकी जानकारी नहीं दी।

    23 जून को पिंटू सेंगर हत्याकांड में आरोपित दीनू गैंग के अधिवक्ता अनूप शुक्ला को नवाबगंज में पुलिस दबिश की सूचना देकर भगाने के आरोप में दारोगा आदित्य बाजपेई और सिपाही विजयराज को निलंबित कर दिया गया। इस साल मई में घरों में घुसकर लूटपाट करने में मैनपुरी के एलाऊ मांझगांव निवासी ट्रैफिक दारोगा अजीत यादव के खिलाफ रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उसे निलंबित कर दिया गया।

    पुलिस को चकमा देकर उसे कोर्ट में सरेंडर कर दिया जिसमें उसे जेल भेज दिया गया। पिछले साल अक्टूबर माह में रेलबाजार थानाध्यक्ष विजयदर्शन शर्मा और उनके कारखास आकाश को लाखों के चोरी के जेवर हड़पने में निलंबित कर दिया था। अक्टूबर माह में रेलबाजार थानाक्षेत्र के फेथफुलगंज चौकी इंचार्ज गजेन्द्र सिंह पर लापता युवती की बरामद कर उसे शहर लाने के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगा जिसमें उन्हें निलंबित कर दिया गया।

    अक्टूबर माह में घाटमपुर में कारोबारी से वसूली के आरोप में दारोगा आशीष चौधरी और अनुज सागर निलंबित कर जेल भेजा गया। अक्टूबर में गांजा तस्करों को संरक्षण देने के आरोप में चौकी इंचार्ज लालबंगला आदर्श कुमार यादव को लाइन हाजिर किया गया।

    पिछले साल 10 अगस्त को शिवराजपुर में पत्नी तीन बच्चों को लेकर कहीं चली गई। इस मामले में छह लोगों को आरोपित बनाया गया। इसकी जांच इंस्पेक्टर शिवशंकर पाल कर रहे थे। आरोप है कि विवेचक ने इस गंभीर मामले में न तो किसी की गिरफ्तारी की और न ही अपहरण की धारा बढ़ाई।

    वहीं, पीड़ित पक्ष से कार्रवाई करने के लिए रुपये की मांग की और आरोपी पक्ष से मिलकर समझौते का दबाव बनाया। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर इंस्पेक्टर शिवशंकर पाल को निलंबित कर दिया गया।