Move to Jagran APP

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की बदली संरचना में जोन और सर्किल में कहां किसे मिली तैनाती, यहां देखें पूरी लिस्ट

कानपुर में आउटर का क्षेत्र कमिश्नरेट में समाहित करने के बाद नई संरचना में चार जाेन 14 सर्किल समेत 49 थाने बनाए गए हैं जहां पर पुलिस अफसरों व प्रभारियों की तैनाती की गई है। पुलिस आयुक्त ने नयी व्यवस्था लागू कर दी है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Tue, 15 Nov 2022 05:09 PM (IST)Updated: Tue, 15 Nov 2022 05:09 PM (IST)
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की बदली संरचना में जोन और सर्किल में कहां किसे मिली तैनाती, यहां देखें पूरी लिस्ट
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में बदली व्यवस्था में अफसरों की तैनाती।

कानपुर, जागरण संवाददाता। कमिश्नरेट के पुनर्गठन के संबंध में 4 सितंबर को जारी शासनादेश के तहत कानपुर में भी पुलिस कमिश्नरेट की सरंचना अब पूरी तरह बदल गई है। कानपुर कमिश्नरेट में चार जोन, 14 सर्किल और 49 थाने शामिल हो गए हैं। इसमें डीसीपी सेंट्रल नया जोन बनाया गया है, जो पहले कानपुर आउटर का हिस्सा था। आउटर में कार्यरत तीन महिला थाने फिलहाल नहीं जोड़े हैं। 

loksabha election banner

पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने बताया कि कमिश्नरेट की इस नई व्यवस्था के तहत पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिण के साथ ही नया सेंट्रल एक नया जोन बनाया गया है। अब चार जोन, 14 सर्किल और 49 थाने में पुलिस अफसरों की तैनाती कर दी गई है। अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अनुभवी पुलिस अधिकारियों की टीम समन्वय के साथ काम करेगी।

ये होंगे कमिश्नरेट के नये डीसीपी

  1. तेजस्वरूप सिंह, डीसीपी यातायात
  2. विजय ढुल, डीसीपी पश्चिम
  3. सलमान ताज पाटिल, डीसीपी अपराध
  4. रवीना त्यागी, डीसीपी मुख्यालय
  5. प्रमोद कुमार, डीसीपी दक्षिण
  6. रवींद्र कुमार, डीसीपी सेंट्रल जोन
  7. शिवाजी, डीसीपी पूर्वी

कमिश्नरेट में नये एसीपी और तैनाती

  1. अमरनाथ यादव एसीपी कोतवाली
  2. शिखर एसीपी सीसामऊ
  3. श्रुति श्रीवास्तव एसीपी कैंट व लाइंस
  4. दिनेश कुमार शुक्ला एसीपी घाटमपुर
  5. निशांक शर्मा एसीपी पनकी
  6. विकास कुमार पांडेय,एसीपी कल्याणपुर
  7. आलोक कुमार सिंह, एसीपी बिल्हौर
  8. संतोष कुमार सिंह, एसीपी बाबूपुरवा
  9. अभिषेक कुमार पांडेय, एसीपी नौबस्ता
  10. तेजबहादुर सिंह, एसीपी कलक्टरगंज व विशेष अपराध
  11. मो. अकमल खां, एसीपी कर्नलगंज, आंकिक
  12. सृष्टि सिंह,एसीपी अनवरगंज
  13. रंजीत कुमार, एसीपी चकेरी
  14. मृगांक शेखर पाठक, एसीपी स्वरूप नगर
  15. करिश्मा गुप्ता, एसीपी महिला अपराध
  16. संग्राम सिंह, एसीपी यातायात प्रथम
  17. सुशील कुमार दुबे, एसीपी यातायात द्वितीय
  18. राजेश कुमार, एसीपी कंट्रोल रूम, कार्यालय

नये एडीसीपी और उनकी तैनाती

  1. मनीष चंद्र सोनकर, एडीसीपी पूर्वी
  2. लखन सिंह यादव,एडीसीपी पश्चिम
  3. सुश्री अंकिता शर्मा, एडीसीपी दक्षिण
  4. अमिता सिंह, एडीसीपी सेंट्रल जोन
  5. राहुल मिठास, एडीसीपी कानून व्यवस्था, 112, वीआइपी सेल व चुनाव सेल
  6. अशोक कुमार सिंह, एडीसीपी अपराध लाइंस
  7. मनोज कुमार पांडेय, एडीसीपी यातायात
  8. बसंतलाल,एडीसीपी अभिसूचना
  9. विजयेंद्र द्विवेदी, एडीसीपी मुख्यालय

जोनवार ये होंगे यातायात प्रभारी

  1. राजवीर सिंह, पूर्वी जोन
  2. मनोज कुमार सिंह, पश्चिमी जोन
  3. हारुन रशीद, दक्षिण जोन
  4. विनय कुमार सिंह, सेंट्रल जोन
  5. मोविन खान, मुख्यालय व तकनीकि

यह भी पढ़ें :- बदली संरचना : अब कमिश्नरेट का हुआ कानपुर आउटर, अब होंगे चार जोन, 14 सर्किल और 49 थाने


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.