यूके में चमका शहर का ''अनुभव'', जीती पोलो चैंपियनशिप, रचा इतिहास
कानपुर के अनुभव सचान ने यूनाइटेड किंगडम यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप में वारविक की टीम के साथ इतिहास रच दिया। वे यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनकी इस उपलब्धि को ब्रिटेन की पोलो टाइम्स मैगजीन के 2025 संस्करण में जगह मिली है। अनुभव ने इस खेल को धैर्य टीम वर्क और नेतृत्व का विद्यालय बताया है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। भारत के युवा खिलाड़ी अनुभव सचान ने यूनिवर्सिटी आफ वारविक की टीम के साथ इतिहास रचा है। वे यूनाइटेड किंगडम यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप में वारविक की बी थ्री टीम के साथ खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि ब्रिटेन के प्रतिष्ठित पोलो टाइम्स मैगजीन के 2025 संस्करण में जगह दी गई।
किदवई नगर निवासी एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के बेटे अनुभव सचान ने लखनऊ रेसकोर्स में घुड़सवारी सीखी। जहां से ब्रिटेन के प्रतिष्ठित पोलो मैदान तक पहुंचे। द सिंधिया स्कूल में शिक्षा हासिल करने वाले अनुभव पढ़ाई के साथ खेल के माहिर खिलाड़ी हैं। यूनिवर्सिटी आफ वारविक में फिलासफी, पालिटिक्स और इकोनामिक्स के विद्यार्थी अनुभव का कहना है कि पोलो उनके लिए केवल खेल नहीं, बल्कि धैर्य, टीम वर्क और नेतृत्व का विद्यालय है। वे कहते हैं मेरे लिए यह हमेशा जीतने से ज्यादा सीखने और बेहतर बनने की बात रही है। घोड़े के साथ जुड़ाव, टीम के साथ तालमेल और खेल का अनुशासन आपको धैर्य और आत्मविश्वास सिखाता है।
पोलो की दुनिया में उनका प्रवेश भी अनोखा रहा। जब उन्होंने वारविक पोलो क्लब ज्वाइन किया, तब उनके पास पोलो का कोई अनुभव नहीं था। पढ़ाई के दबाव और कठिन प्रशिक्षण के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था, लेकिन निरंतर अभ्यास और समर्पण ने उन्हें सफलता दिलाई। 2025 के यूनाइटेड किंगडम यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप नेशनल्स में उनकी टीम ने डर्हम, आक्सफोर्ड और नाटिंघम जैसी मजबूत टीमों को मात दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।