Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर की नून नदी के किनारे पान-मसाला कंपनी के मालिक ने कर रखा था कब्जा, राजस्व विभाग का चला बुलडोजर

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Aug 2021 05:15 PM (IST)

    Illegle Conctruction in Kanpur नून नदी के पास बने खेमका फार्म से जुड़े सरकारी जमीन गाटा संख्या 110 पर फार्म हाउस शुद्ध पान मसाला के मालिक दीपक खेमका ने अवैध रूप से सात कमरों का निर्माण करा बाउंड्रीवाल करवा दी थी।

    Hero Image
    रिसार्ट के अवैध निर्माण को गिराता हुआ राजस्व विभाग टीम का बुलडोजर।

    कानपुर, जेएनएन। Illegle Conctruction in Kanpur कानपुर में अवैध निर्माण इन दिनों एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। इससे शहर का यातायात तो प्रभावित होता ही है साथ ही प्रदूषण बढ़ने की संभावनाएं भी प्रबल हो जाती हैं। यह स्थिति शहर के अलावा इन दिनों कानपुर के ग्रामीणों क्षेत्रों में भी बनती जा रही है। हालांकि अब राजस्व टीम ने अवैध निर्माण को गिराने की योजना भी बना ली है। दरअसल, बुधवार को राजस्व विभाग की टीम कानपुर के बिठूर क्षेत्र पहुंची जहां पान मसाला कंपनी के मालिक ने नून नदी के किनारे रिसार्ट के बाहर अवैध रूप से बाउंड्री वाॅल खड़ी कर ली थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बवाल की आशंका पर मौजूद रही फोर्स: राजस्व विभाग की टीम के नून नदी के किनारे पहुंचते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों को यत्र-तत्र भागता देख पुलिस कर्मियों ने बवाल और हंगामे की आशंका पर अतिरिक्त फोर्स बुला ली, जो कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा निर्माण गिराने तक मौजूद ारही। इस दौरान गांव में तनाव की स्थित बनी रही। बिठूर के हिंगूपुर में नून नदी किनारे सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण रिसार्ट की बाउंड्री वाल और कमरे  को तहसीलदार सदर रीतेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग टीम ने बुधवार दोपहर जेसीबी से तुड़वा दिया।

    शुद्ध प्लस पान मसाला कंपनी के मालिक का है रिसार्ट:  नून नदी के पास बने खेमका फार्म से जुड़े सरकारी जमीन गाटा संख्या 110 पर फार्म हाउस शुद्ध पान मसाला के मालिक दीपक खेमका ने अवैध रूप से सात कमरों का निर्माण करा बाउंड्रीवाल करवा दी थी। इसके साथ ही नून नदी के नाम से दर्ज गाटा संख्या 112 की जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी गई और तीन कमरों का निर्माण करा दिया गया। इससे नदी का बहाव प्रभावित होता था। इसे भी राजस्व विभाग की टीम ने तोड़ने की बात कही। कानूनगो यशवंत सिंह ने बताया करीब पौने दो बीघा जमीन पर अवैध कब्जे हैं, पूरा निर्माण गिराना है। 

    कार्रवाई के दौरान यह भी रहे मौजूद: इस अभियान के दौरान कानूनगो बिठूर यशवंत सिंह,ले खपाल हींगूपुर रमाकांत, लेखपाल बगदौधी बांगर प्रतीक शुक्ला, लेखपाल सिंहपुर अमित दीक्षित समेत अन्य मौजूद रहे।