कानपुर में बेरहमी से हत्या, जुआ खेलने के विरोध में युवक की पीट-पीटकर मार डाला
कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में जुआ विवाद के चलते युवक की हत्या हो गई। द्वारिकापुरी निवासी 22 वर्षीय सागर वर्मा का शव मंगलवार को सुलभ शौचालय के पास लहूलुहान हालत में मिला। पत्नी अंशिका ने पड़ोसियों शोभित आदर्श उर्फ पुल्ली और रोहित उर्फ घंटुल पर हत्या का आरोप लगाया है। रावतपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह सागर की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते युवक की हत्या का मामला सामने आया है। द्वारिकापुरी निवासी 22 वर्षीय सागर वर्मा स्क्रीन प्रिंटिंग का काम करते थे। परिजनों ने पड़ोस के तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पत्नी अंशिका ने बताया कि क्षेत्र के रहने वाले शोभित, आदर्श उर्फ पुल्ली और रोहित सिंह राजपूत उर्फ घंटुल आए दिन घर के पास जुआ खेलते और गाली-गलौज करते थे। रक्षाबंधन से पहले सागर ने इसका विरोध किया था। उस दौरान आरोपितों ने सागर के साथ मारपीट भी की थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन आरोपितों को केवल चेतावनी देकर चली गई। इसके बाद से तीनों युवक सागर से रंजिश रखने लगे थे।
पत्नी के अनुसार, सोमवार देर रात शोभित उनके घर आया और सागर को घर से बुलाकर ले गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। मंगलवार सुबह इलाके के लोगों ने सुलभ शौचालय के पास खून से लथपथ सागर के पड़े होने की सूचना दी। परिवारजन मौके पर पहुंचे और उन्हें एलएलआर अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन सागर को रावतपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां आइसीयू में भर्ती कराया गया। बुधवार सुबह इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई।
मृतक की पत्नी ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद मोहल्ले में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग भी आरोपितों की हरकतों से परेशान रहते थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।