फंदे से लटकती मिली युवक की लाश, परिवारवालों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के पड़री गंगादीन गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है जिसके चलते युवक ने आत्महत्या की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

संवाद सहयोगी, घाटमपुर । सजेती थाना क्षेत्र के पड़री गंगादीन गांव में रविवार सुबह एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। फोरेंसिक टीम ने भी पड़ताल की है। स्वजन ने गांव के ही लोगों की प्रताड़ना के चलते आत्महत्या करने का आरोप लगाया है।
पड़री गंगादीन गांव निवासी देवी सिंह का छोटा बेटा 20 वर्षीय शोभित घर पर रहता था। बताया गया कि रविवार सुबह करीब 5:00 शोभित जगा था और शौच जाने की बात कह कर घर से निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने देखा कि गांव बाहर स्थित कब्रिस्तान के पास स्थित एक पेड़ पर फंदे से उसका शव लटका है।
क्या बोले स्वजन
मौके पर पहुंचे स्वजन ने गांव के ही एक व्यक्ति, उसकी मां और पत्नी पर शोभित को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कहा कि सभी उनके बेटे के खिलाफ फर्जी प्रार्थना पत्र सजेती पुलिस को देते थे। धमकी व प्रताड़ना से ऊबकर उसने फंदा लगा लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर पड़ताल की है। शोभित दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई जय सिंह व अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सजेती थाना प्रभारी के मुताबिक जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।