UP Murder News: कानपुर में खेत में मिला युवक का लहुलूहान शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
कानपुर के महाराजपुर में एक युवक का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने जुए में हार-जीत को लेकर हत्या की आशंका जताई है। मृतक सौरभ सिंह के शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। महाराजपुर में रविवार दोपहर घर से निकले युवक का शव बाजार के पास खेतों में पड़ा मिला। युवक के सिर और पैराें पर चोटों के निशान थे। स्वजन ने जुए में हारजीत को लेकर युवक की हत्या करने की आशंका जताई है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
महाराजपुर के सलेमपुर गांव निवासी धीरज सिंह ने बताया कि उनका 25 वर्षीय बेटा सौरभ प्राइवेट कंपनी में काम करता था। स्वजन ने बताया कि रविवार दोपहर सौरभ घर से निकला था। इसके बाद देर शाम उसका शव सलेमपुर बाजार से आगे एक खेत में स्थित टावर के नीचे खेत में पड़ा मिला। मामा दिग्विजय ने बताया कि टावर के नीचे अक्सर जुए की फड़ सजती है।
सौरभ जुआ खेलने गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं आया। ग्रामीणों ने खेत में शव पड़ा देख घटना की जानकारी दी। सौरभ के सिर व नाक से खून निकल रहा था स्वजन का आरोप है कि जुए में हार–जीत के विवाद को लेकर सौरभ की हत्या की गई है। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।