Kanpur News: रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी पड़ोसी की छत से गिरी, मौत; बीमार मां को देखने आई थी मायके
कानपुर में एक सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की पत्नी स्मिता सेठी की पड़ोसी की छत से गिरने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज में उन्हें इमारत से गिरते हुए दिखाया गया है। परिजन सदमे में हैं और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके।

जागरण संवाददाता, कानपुर। बीमार मां को देखने छोटे भाई के घर आईं रिटायर बैंक मैनेजर की 60 वर्षीय पत्नी स्मिता सेठी की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ोसी की छत से गिरकर मौत हो गई।
गोविंदनगर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू की तो वह सीसी कैमरे में मकान की दूसरी मंजिल से सड़क पर गिरते दिखीं, लेकिन पड़ोसी की छत पर कैसे पहुंचीं। यह अब तक सवाल बना है।
लखनऊ के आशियाना बी ब्लाक निवासी सुरेश कुमार सेठी बैंक आफ बड़ौदा से मैनेजर पद से रिटायर हैं। परिवार में उनकी पत्नी स्मिता, बेटी चारू और बेटा शिवांशु हैं। चारू विदेश में रहती हैं, जबकि शिवांशु नोएडा में नौकरी करते हैं। चार दिन पहले स्मिता बीमार मां कैलाशरानी अरोड़ा को देखने गोविंदनगर के सात ब्लाक में रहने वाले शीशा कारोबारी छोटे भाई मनोज अरोड़ा के घर आई थीं।
स्मिता के बुलाने पर बुधवार को प्रयागराज के दरभंगा कालोनी में रहने वाली छोटी बहन डिंपल ढल भी मां को देखने आई थीं। भाई मनोज ने बताया कि गुरुवार सुबह वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकान चले गए थे। घर पर बीमार मां के अलावा दोनों बहनें और पत्नी अलका घर पर थीं। दोपहर में छोटी बहन और पत्नी बाजार गई थीं।
दोनों वापस लौटीं तो बहन स्मिता का शव सड़क पर पड़ा था। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि भाई मनोज की ओर से बहन स्मिता के पड़ोसी की छत से गिरकर मौत की सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लावारिस महिला का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस
मनीष सचदेवा के घर के बाहर महिला का शव पड़ा देख इलाकाई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लावारिस महिला का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से शिनाख्त कराने का प्रयास करती रही, लेकिन कोई भी उनके बारे में नहीं बता सका। इसी बीच बाजार से अलका और डिंपल मुहल्ले में लौटीं तो पुलिस के साथ लोगों की भीड़ जमा थी। अलका देखने के लिए आगे बढ़ी तो उनकी चीख निकल गई, जिसके बाद पुलिस को उनके बारे में जानकारी हुई।
सीसी कैमरे के फुटेज से हुई गिरकर मौत की पुष्टि
अलका के स्मिता के बारे में जानकारी देने के बाद पहले तो पुलिस ने हादसा माना, लेकिन जब पड़ोस के घर में लगे कैमरे खंगाले तो हकीकत सामने आ गई। स्मिता पड़ोसी मनीष सचदेवा के मकान की दूसरी मंजिल से सड़क पर गिरते हुए कैद हुईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।