Kanpur News: चौकीदार को बांधकर बोरी में डालकर फेंका, बदमाशों ने पानी की टंकी से की लूट
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के बावन गांव में पानी की टंकी पर चौकीदार ज्ञान सागर को बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटपाट की। चौकीदार को बोरी में बंद कर दूर फेंक दिया गया। ग्रामीणों ने सुबह बोरी में हलचल देखकर उसे खोला और ज्ञान सागर को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है बदमाशों ने बैटरे और मोबाइल लूट लिए।

जागरण संवाददाता, घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र के बावन गांव स्थित पानी की टंकी में तैनात चौकीदार को बंधक बनाकर शनिवार रात बदमाशों ने बैटरे व अन्य समान की लूट की। चौकीदार को बोरी में बंदकर करके 100 मीटर दूर फेंक दिया। सुबह ग्रामीणों ने बोरी में हलचल देखी तो उसे खोला। कुरियां चौकी पुलिस ने जांच की है।
बावन गांव में आबादी से करीब एक किलोमीटर दूर पानी की टंकी स्थित है। इसी टंकी में गांव के 55 वर्षीय ज्ञान सागर चौकीदारी करते हैं। उनकी पत्नी गुड्डी ने बताया कि शनिवार रात ज्ञान सागर टंकी पर ही सोए थे।
रात में करीब चार बदमाश अंदर घुस आए। इसके बाद पति के हाथ पैर बांध दिए। मुंह में उनकी ही बनियान फाड़कर ठूंस दी। इसके बाद बड़ी से बोरी में पैक करके करीब 100 मीटर दूर फेंक दिया। बदमाशों ने पानी की।
टंकी में रखे बैटरे, मोबाइल आदि लूट लिया। उनके मुताबिक आशंका है बदमाश किसी चार पहिया वाहन से आए थे। रविवार सुबह पानी की टंकी के पास से गुजरे ग्रामीणों को थोड़ी दूर पर पड़ी बोरी में हलचल देखी तो उसे खोला गया।
अंदर ज्ञान सागर को देखकर सभी हक्के बक्के रह गए। खबर पाकर गांव के लोग और स्वजन पहुंचे। ज्ञानसागर को घाटमपुर सीएचसी4 लाया गया। जहां पर उनका उपचार जारी है। कुरियां चौकी पुलिस ने। मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय में बताया कि जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।