Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSS के स्थापना दिवस पर सम्मानित होंगे स्वयंसेवक व कार्यक्रम अधिकारी, CSJMU University में होगा कार्यक्रम

    By Nitesh MishraEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 03:46 PM (IST)

    कानपुर के CSJM यूनिवर्सिटी में 24 सितंबर को होने वाले NSS के स्थापना दिवस पर साल भर समाजसेवा और अच्छे काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद डा. सुधांशु त्रिवेदी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।

    Hero Image
    कानपुर के CSJMU University में होगा कार्यक्रम।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) की ओर से 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्थापना दिवस पर वर्ष भर समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवक को सम्मानित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद डा. सुधांशु त्रिवेदी मुख्य अतिथि होंगे और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को उनके सेवाकार्यों हेतु प्रेरित करेंगे।

    कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का स्थापना दिवस इस बार वृहद स्तर पर मनाया जाएगा। वर्ष 2021-22 में श्रेष्ठ सेवाकार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारियों को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार और स्वयंसेवकों को कर्मवीर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

    सेवा कार्यों के संबंध में एक फिल्म का प्रदर्शन होगा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर बने पेज का लोकार्पण किया जाएगा।

    राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के समन्वयक प्रो. केएन मिश्रा ने बताया कि समारोह में वर्ष 2021-22 में किए गए इस सेवा कार्यों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की जाएगी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 12 से 15 अगस्त 22 तक गावों में आयोजित कार्यक्रमों में योगदान देने वाले कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

    प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों संबंधी स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा।

    वित्त अधिकारी पीएस चौधरी व कुलसचिव डा. अनिल कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि आयुर्वेदाचार्य डा. वन्दना पाठक होंगी। समारोह पीएसआइटी, भौती के सभागार में आयोजित किया जा रहा है।

    महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक डा. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुरस्कारों के लिए नामों का चयन करने के लिए नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवियों का पैनल बनाया गया था।

    यही नहीं इस बार गांधी जयंती से समृद्धि प्रवाह नामक नई पहल भी की जा रही है। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की ओर से जरूरतमंदों को कपड़े उपलब्ध कराए जाएंगे। समृद्ध परिवारों से अतिरिक्त वस्त्रों को एकत्रित करके व्यवस्थित करके मलिन बस्तियों में बांटे जाएंगे। हर तिमाही इसी तरह का कार्यक्रम फिर किये जाएंगे।

    विश्वविद्यालय परिसर में ड्राप बाक्स रखे गये हैं, जहां लोग अपने अतिरिक्त वस्त्रों (नये एवं पुराने) को वितरण के लिए दे सकेंगे। भविष्य में विश्वविद्यालय एक वस्त्र बैंक बनाने की योजना बना रहा है, जहां जरूरतमंद लोग अपने आवश्यकता के अनुरूप वस्त्रों को चुनकर ले जा सकेंगे। साथ ही ऐसे लोग जो इस अभियान में सहयोग प्रदान करना चाह रहे हैं वो अपने अतिरिक्त वस्त्रों या नये वस्त्रों को जमा भी कर सकेंगे।