कानपुर में VHP की बैठक में मारपीट-हंगामा, कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके, 11 गिरफ्तार
कानपुर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक में दायित्व न मिलने से नाराज पूर्व कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। लाठी-डंडे और पथराव से मारपीट हुई जिसके बाद पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया और वाहन जब्त किए। विहिप नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें विशाल गुप्ता मुख्य आरोपी है। 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रांतीय कार्यालय में चल रही अर्धवार्षिक कार्यकर्ता व कार्यक्रम बैठक में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। दायित्व न मिलने से नाराज पूर्व कार्यकर्ता साथियों के साथ लाठी-डंडे और राड लेकर श्रीमुनि इंटर कालेज गोविंदनगर पहुंचा और जमकर नारेबाजी की।
वहां मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के विरोध पर मारपीट और पथराव किया। मौके पर पहुंची पुलिस के लाठी पटकने पर हंगामा कर रहे लोग वाहन छोड़कर भाग खड़े हो गए।
पुलिस मौके से मुख्य आरोपित विशाल गुप्ता उर्फ विशाल बजरंगी समेत 11 लोगों को हिरासत में लेकर थाने आ गई। एक कार समेत आठ बाइक जब्त की गई हैं। विहिप के प्रांत सह संयोजक अमरनाथ की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
प्रांत सह संयोजक के मुताबिक श्रीमुनि इंटर कालेज में तीन दिवसीय अर्धवार्षिक बैठक चल रही है। बैठक में शनिवार को कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए थे। रविवार को एक साल पूर्व शिकायतों में निष्कासित किए गए पूर्व सहसंयोजक विशाल गुप्ता उर्फ विशाल बजरंगी बैठक के दौरान काले रंग की स्कार्पियो और 20-25 बाइकों में सवार साथियों संग कार्यालय पहुंचा।
दायित्व देने की मांग करके हंगामा शुरू कर दिया। पदाधिकारियों ने अनुशासन में रहने को कहा तो कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की कर मारपीट शुरू कर दी। कुछ लोगों ने डंडे और राड से हमला किया तो कुछ पथराव करने लगे। इससे वहां अफरातफरी मच गई।
पथराव से कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हंगामे और पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जूही सफेद कालोनी निवासी विशाल गुप्ता उर्फ विशाल बजरंगी, विकास कश्यप, करन सिंह, विजय कुमार, अमन अवस्थी, शनि, रवि सिंह, मुकेश सिंह, रमेश साहनी, कमलेश पासवान, नितेश कुमार राजपूत को हिरासत में लिया है।
स्कार्पियो और आठ बाइक भी जब्त की गई हैं। संगठन के प्रांत सह संयोजक अमरनाथ की तहरीर पर विशाल, विकास शुक्ला, शुभम तिवारी, वसीम, शहजाद आलम व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।