Updated: Thu, 12 Jun 2025 03:35 PM (IST)
कानपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात युवक का शव मिला। किसान द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस ने जांच शुरू की। युवक का गला धारदार हथियार से रेता गया था। शिनाख्त के प्रयास जारी हैं पुलिस ग्रामीणों और इंटरनेट मीडिया की मदद ले रही है। आशंका है कि हत्या कहीं और की गई और शव को यहाँ लाकर फेंक दिया गया।
जागरण संवाददाता, कानपुर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से करीब एक किलो मीटर व रमपुरा-हरनागरपुर बंबा से करीब 500 मीटर दूर स्थित एक खेत में युवक का शव बुधवार रात साढ़े आठ बजे पड़ा मिला। मूंगफली में पानी लगाकर वापस आ रहे किसान ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ बिधूना पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन के बाद शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन देर रात तक पहचान नहीं हो सकी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की और पुलिसकर्मियों से घटना के संबंध में पूछा। युवक की उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही है। खेत में पानी लगाकर लौट रहे उमरैन निवासी छोटे शाक्य ने शव देखा तो पिता छविनाथ के माध्यम से पुलिस को सूचना दी।
मौके पर बिधूना सीओ पी पुनीत मिश्रा मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस जांच के दौरान युवक का गला धारदार हथियार से रेते जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव के शिनाख्त के लिए ग्रामीणों से मदद ली। देर रात करीब साढ़े 10 बजे एसपी अभिजीत आर शंकर मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की। देर रात करीब 11 बजे तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
इधर, पुलिस ने घटनास्थल से करीब पांच मीटर पहले लोगों के जाने को रोकती नजर आई। किसी को भी पुलिस ने घटनास्थल पर जाने नहीं दिया। ग्रामीणों ने आसपास के जनपद में हत्या करने के बाद शव यहां फेंके जाने की आशंका जताई है। देर रात तक पुलिस जांच में जुटी रही।
एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि शव मिलने की जानकारी मिली है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पहचान के लिए पुलिस इंटरनेट मीडिया की मदद ले रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।