Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत; हरजेंद्र नगर फ्लाईओवर पर हुआ हादसा

    Updated: Tue, 27 May 2025 12:23 PM (IST)

    कानपुर के हरजिंदर नगर फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे यशोदा नगर निवासी शुभम शर्मा की मौत हो गई और उसका दोस्त हिमांशु कुशवाहा घ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kanpur News: अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी हरजिंदर नगर फ्लाईओवर पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद वह  डिवाइडर से टकरा गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशोदा नगर के अशोक नगर निवासी 18 वर्षीय शुभम शर्मा मंगलवार सुबह बाइक से अपने दोस्त चकेरी के श्याम नगर निवासी हिमांशु कुशवाहा के साथ जाजमऊ की ओर घूमने जा रहे थे।

     वहीं, दूसरी बाइक में उनके दो और साथी नौबस्ता निवासी विशाल और हिमांशु गुप्ता जा रहे थे। इसमें विशाल और हिमांशु गंगापार निकल गए थे। शुभम और हिमांशु वापस घर के लिए लौट रहे थे। इस दौरान हरजेंद्र नगर फ्लाईओवर पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। 

    घटना में शुभम की मौत हो गई, वहीं हिमांशु घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के स्वजनों को जानकारी दी। इसके साथ घायल हिमांशु को उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल भेजा गया। 

    जहां उसकी हालत गंभीर देख हैलट रेफर किया गया। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि बाइक डिवाइडर से टकराने से हादसा हुआ है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।