Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती कार से निकल रहा था धुआं , बोनट खोलकर देखा तो पुलिस रह गई सन्न; निकली हैरान करने वाली चीज

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 03:42 PM (IST)

    Kanpur News उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सचेंडी पुलिस ने दिल्ली रजिस्ट्रेशन की फर्जी नंबर प्लेट लगी इकोस्पोर्ट कार से दो युवक और दो युवतियों को हिरासत में लेकर तीन बैग और बोनट में छुपाकर ले जाए जा रहा लगभग 15 पैकेट गांजा बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए युवक-युवतियों से सचेंडी थाने में पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    चलती कार से अचानक उठने लगा धुआं, बोनट खोलकर देखा तो पुलिस भी रह गई सन्न

    संवाद सूत्र, कल्याणपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सचेंडी पुलिस ने दिल्ली रजिस्ट्रेशन की फर्जी नंबर प्लेट लगी इकोस्पोर्ट कार से दो युवक और दो युवतियों को हिरासत में लेकर तीन बैग और बोनट में छुपाकर ले जाए जा रहा लगभग 15 पैकेट गांजा बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए युवक-युवतियों से सचेंडी थाने में पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह दिल्ली रजिस्ट्रेशन नंबर की फर्जी नंबर डीएल 2 सी एटी 0668 लगी इकोस्पोर्ट गाड़ी से चार लोग कानपुर-इटावा हाईवे पर जा रहे थे। अचानक गाड़ी के बोनट के अंदर से धुआं निकलने लगा। यह देखकर गाड़ी में सवार लोगों ने गाड़ी भौंती स्थित सेंट्रल बैंक के पीछे एक हॉट मिक्स प्लांट पर जाकर खड़ी कर दी, और वहां उपस्थित कर्मचारियों से गाड़ी पर पानी डालने को कहा।

    बोनट न खोलने पर पुलिस को दी सूचना

    कर्मचारियों ने वहां लगे पाइप से गाड़ी पर पानी डाला , और आग बुझाने के लिए युवकों से गाड़ी का बोनट खोलने को कहा, लेकिन गाड़ी में सवार लोग बोनट खोलने में आनाकानी करने लगे। मामला संदिग्ध लगने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गाड़ी का बोनट खुलवा कर देखा तो बोनट के नीचे गांजे के 15 से 20 पैकेट चिपका कर रखे गए थे। मौके से पुलिस ने तीन बैग भी बरामद किए हैं। जिनको कब्जे में लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें: मोहन यादव का यूपी से है खास रिश्ता, MP के होने वाले सीएम की इस जिले में है ससुराल; नेपाली बाबा से भी है कनेक्शन

    comedy show banner
    comedy show banner