Kanpur News: कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कुंवरपुर गांव के पास हुआ हादसा
कानपुर के शिवराजपुर में कुंवरपुर गांव के पास एक तेज़ रफ़्तार इको कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान भूपेंद्र यादव और महेंद्र के रूप में हुई है। हादसे में कार सवार दो लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। शिवराजपुर के कुंवरपुर गांव के पास शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार सवारी लेकर जा रही ईको कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे। कार सवार दो लोग भी घायल हुए है।
शिवराजपुर के कुंवरपुर कुकरी निवासी भूपेंद्र यादव शुक्रवार को बाइक से बीरामऊ गांव के महेंद्र के साथ कस्बा शिवराजपुर आ रहे थे।तभी कुंवरपुर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार सवारी ईको कार, बाइक में टक्कर मारते हुए गड्ढे में गिर गई।
हादसे में गंभीर रूप से घायल 28 वर्षीय भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल 26 वर्षीय महेंद्र को कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उपचार शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
हादसे में कार सवार रमाकांत और पिंटू घायल हो गए। दुर्घटना का कारण कार चालक द्वारा नशे में होना बताया जा रहा है मौके पर पहुंचे पुलिस में कार के चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की है।
प्रभारी निरीक्षक अमान सिंह ने बताया कि हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हुई है दोनों हेलमेट नहीं लगाए थे। इसके साथ ही कार चालक तेज रफ्तार में था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।