Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: वीआईपी रोड से जुड़ेगी ट्रांसगंगा सिटी, पुल निर्माण के लिए 33 आवास होंगे ध्वस्त

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:17 PM (IST)

    कानपुर में ट्रांसगंगा सिटी को वीआईपी रोड से जोड़ने के लिए वाई आकार के पुल के डीपीआर और बजट को स्वीकृति मिल गई है। यूपीसीडा ने बजट प्रस्ताव वित्त व्यय समिति को भेजा है। रानीघाट में 33 आवासों को निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया है जिनके स्थान पर नए आवास बनेंगे। पुल निर्माण के लिए 799 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ था।

    Hero Image
    ट्रांसगंगा सिटी पुल निर्माण के लिए 33 आवास होंगे ध्वस्त, भेजी रिपोर्ट।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। ट्रांसगंगा सिटी को वीआईपी रोड से जोड़ने के लिए प्रस्तावित वाई आकार के पुल की डीपीआर और बजट स्वीकृत हो गया है। यूपीसीडा ने बजट प्रस्ताव को शासन की वित्त व्यय समिति के पास भेज दिया है। वहीं लोक निर्माण विभाग ने रानीघाट में सर्वे करके 33 आवासों को निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया है। इन आवासों की जगह नए आवास बनाने के लिए 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी तैयार करके भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीआइपी रोड से सीधे उन्नाव स्थित ट्रांसगंगा सिटी तक पुल बनाने का रास्ता धीरे-धीरे साफ होने लगा है। अप्रैल माह में उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बोर्ड ने पुल निर्माण लिए 799 करोड़ रुपये बजट पास कर दिया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड ने रानीघाट के आस-पास बने आवासों को तोड़ने के लिए सर्वे शुरू कर दिया था।

    पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने बताया कि यहां पर 33 आवास बने हैं, पुल निर्माण के लिए इन आवासों को तोड़ने के लिए नए आवासों का भैरोघाट के पास निर्माण किया जाएगा। रानीघाट के पास बने 33 आवासों का ध्वस्तीकरण करने के लिए निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया है।

    वहीं नए आवासों के निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के सहायक अभियंता राहुल सिंह ने बताया कि आवासों का सर्वे पूरा करने के साथ ही नए आवास निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करके जल निगम को भेज दिया गया है। मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।