Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News : क्रिकेट की नर्सरी में तैयार पिच की पाठशाला, कमला क्लब के खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 01:19 PM (IST)

    Kanpur News कानपुर के कमला क्लब प्रदेश का पहला ऐसा सेंटर होगा जहां पर हर आयुवर्ग के खिलाड़ियों को विशेष पिच की सुविधा मिलेगी। साथ ही सीनियर व जूनियर क्रिकेट के लिए तीन-तीन पिचें तैयार हुईं है।महिला और अंडर-14 के लिए एक-एक पिच सुरक्षित की गई है।

    Hero Image
    Kanpur News कानपुर के कमला क्लब में खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा।

    कानपुर, अंकश शुक्ल। Kanpur News उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से कमला क्लब में सीनियर, जूनियर, महिला और अंडर-14 क्रिकेट को संवारने के लिए पिच की पाठशाला को तैयार कर लिया गया है।

    क्रिकेट की नर्सरी में हर आयुवर्ग के लिए विशेष प्रकार की पिच बनाई गई है। इन पर खेलकर उप्र के खिलाड़ी क्रिकेट में निपुणता हासिल करेंगे।

    कमला क्लब प्रदेश का पहला ऐसा सेंटर होगा जहां हर आयुवर्ग के लिए अलग-अलग प्रकार की पिच बनाई गई हैं। इसका लाभ यूपीसीए के नए सत्र में खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने में मिलेगा।

    यूपीसीए की ओर से कमला क्लब को क्रिकेट की नर्सरी के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। यूपीसीए के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि कमला क्लब उप्र का पहला ऐसा मैदान होगा जहां पर हर आयुवर्ग के लिए अलग-अलग पिचें तैयार की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें जूनियर व सीनियर के लिए तीन-तीन और महिला व अंडर-14 के लिए एक-एक पिच तैयार है। उन्होंने बताया कि सीनियर और जूनियर वर्ग की पिच पर घास की मात्रा और कठोरता का स्तर अधिक रखा गया है।

    जिससे उछाल बेहतर होगा और 66 फीट की पिच पर तेज गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को भी फायदा मिलेगा। वहीं, महिला और अंडर-14 की पिच पर घास और कठोरता का स्तर कम रखा गया है। इससे गेंद कम उछाल लेगी और जूनियर व महिला खिलाड़ियों को खेलने में आसानी होगी।