Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: फिर लौटा अमर, अकबर, एंथनी के बेलबाटम और कोट का क्रेज, Diwali के लिए रेडीमेड बाजार में बिक्री शुरू

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Mishra
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 02:21 PM (IST)

    Kanpur News कानपुर में दीपावली के लिए रेडीमेड बाजार में जबरदस्त बिक्री हो रही है। इस बार फिर अमर अकबर एंथनी के बेलबाटम और कोट का क्रेज लौटा है। वहीं युवतियों के लिए इस बार नायरा सेट की सबसे ज्यादा मांग है।

    Hero Image
    Kanpur News कानपुर में दीपावली के त्यौहार पर रेडीमेड कपड़े की लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। Kanpur News वर्ष 1977 की 'अमर, अकबर, एंथनी' और 1978 में आई 'मुकद्दर का सिकंदर' किसे याद नहीं होगी। चौड़ी मोहरी का बेलबाटम और बड़े कालर वाले कोट उस समय हीरो पर खूब फबते थे। अपने दौर में उन बेलबाटम और कोट को पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनका फैशन फिर लौट आया है। दीपावली बाजार में रेडीमेड गारमेंट के शोरूम में इनकी जमकर बिक्री भी हो रही है। जहां पुरुषों के लिए 40 से 45 वर्ष बाद फिर से फैशन लौटा है, वहीं युवतियों के लिए इस बार नायरा सूट आया है। चौड़ी मोहरी का नायरा और उसके ऊपर कट वाली कुर्ती युवतियों को खूब लुभा रही है।

    रेडीमेड गारमेंट के थोक कारोबारी विजय गुप्ता के मुताबिक दो से ढाई हजार के बीच के मिलने वाले नायरा को किशोरियां भी पसंद कर रही हैं। शरारा की भी काफी मांग है। बच्चों के लिए इस वर्ष हेयर धागे से बने कपड़ों की भरमार है। ये कपड़े बहुत ही मुलायम हैं।

    वहीं, रेडीमेड गारमेंट के फुटकर विक्रेता राकेश त्रिवेदी के अनुसार, पुरुषों में फोर-वे स्टिच ट्राउजर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। इसकी फिटिंग बहुत अच्छी होती है जिससे इसकी मांग बढ़ रही है।

    काफी लंबे समय बाद पुरुषों के पहनावे का फैशन बदला है। 40-45 वर्ष बाद फैशन फिर लौटा है। बेलबाटम और चौड़े कालर के कोट खूब पसंद किए जा रहे हैं।- विपिन प्रकाश रस्तोगी, रेडीमेड गारमेंट कारोबारी।

    युवतियों में नायरा की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ी है। इसका फैशन अभी आ रहा है। टेलीविजन धारावाहिक में नायिकाएं इसे खूब पहन रही हैं।- मोहम्मद आरिफ, रेडीमेड गारमेंट कारोबारी।

    आनलाइन पर भी जबरदस्त खरीदारी

    जितनी खरीदारी शोरूम में हो रही है, उससे कम खरीदारी आनलाइन बाजार पर भी नहीं है। देखा जाए तो आनलाइन पर खरीदारी कहीं ज्यादा है। जो युवतियां आफिस या घर के काम में फंसे होने की वजह से खरीदारी के लिए बाजार नहीं जा सकतीं, वे आनलाइन खरीदारी कर रही हैं। इसमें कंपनियों ने फ्री डिलीवरी के विकल्प तो दिए ही हैं, छूट के आफर भी हैं।

    आनलाइन प्लेटफार्म पर साड़ी, सूट, ट्राउजर, कोट, जींस, शर्ट, टी-शर्ट, बच्चों के कपड़े सभी कुछ उपलब्ध हैं और घंटों घर में बैठे-बैठे ही इनका चयन किया जा सकता है। त्योहार के मौके पर सड़कों पर लगने वाले जाम से बचने के लिए भी बहुत से लोग आनलाइन विकल्प को चुन रहे हैं।