Kanpur News: 30 मिनट के आंधी-पानी में बिजली व्यवस्था धड़ाम, पांच ग्रिड सप्लाई टावर टूटे
कानपुर में शुक्रवार को आई आंधी-पानी से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। केस्को के 33 केवीए के 18 और 11 केवीए के 10 पोल टूटने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के चौबेपुर बिठूर मंधना और पनकी क्षेत्र में 400 केवीए के पावर ग्रिड सप्लाई के पांच टावर भी टूट गए जिससे आपूर्ति बाधित हो गई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। शुक्रवार को देर शाम आंधी-पानी में शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था धड़ाम हो गई। बीते एक सप्ताह में यह दूसरी बार जिले में एक घंटे से ज्यादा समय तक ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही।
आंधी-पानी के चलते केस्को में 33 केवीए के 18 व 11 केवीए के 10 पोल क्षतिग्रस्त होने से सौ से ज्यादा मुहल्लों में बिजली आपूर्ति ठप रही। वहीं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के चौबेपुर, बिठूर, मंधना के साथ ही पनकी क्षेत्र में चार सौ केवीए के पावर ग्रिड सप्लाई के पांच टावर टूट गए।
यह टावर टूटने के साथ ही दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की लाइनों के ऊपर गिरे। जिससे चौबेपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति ठप हो गई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना कि सप्लाई सुचारू रूप से शुरू करने का प्रयास किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।