दो दिनों से न्यू हाईवे सिटी में नहीं मिली बिजली सप्लाई, गुस्साए लोगों ने सोसायटी कार्यालय में जड़ दिया ताला
कानपुर में आंधी-पानी के कारण विद्युत व्यवस्था चरमरा गई जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नारामऊ में निवासियों ने बिजली न आने पर सोसायटी कार्यालय में ताला लगा दिया। दक्षिणांचल के कई सबस्टेशनों की आपूर्ति ठप हो गई थी जिसे बाद में केस्को ने बहाल कर दिया। मरम्मत कार्य के चलते कुछ इलाकों में बिजली कटौती भी की गई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। आंधी-पानी के कारण 30 मई की शाम से शहर से लेकर गांव की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई। विद्युत सप्लाई बाधित होने से परेशान लोग लगातार प्रदर्शन करने के साथ ही जाम लगा रहे हैं।
रविवार को नारामऊ स्थित न्यू हाईवे सिटी के निवासियों ने दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने से सोसायटी संचालक के कार्यालय में हंगामा करते हुए ताला लगा दिया। बंद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बातचीत करके शांत कराया।
आंधी-पानी के कारण दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के चौबेपुर,मंधना के छह सबस्टेशनों की आपूर्ति ठप हो गई थी। जिससे तीन सौ से अधिक गांव की आपूर्ति बाधित हुई थी। केस्को के दयानंद विहार सबस्टेशन से न्यू हाइवे सिटी में बिजली सप्लाई होती है। यहां पर लगभग डेढ़ सौ परिवारों को दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से परेशान थे। स्थानीय लोग दोपहर करीब तीन बजे आक्रोशित होकर सोसायटी के कार्यालय का घेराव कर लिया।
कार्यालय में ताला लगाकर कर्मचारियों को अंदर बंद कर दिया, वहीं जनरेटर को बंद कर उस पर ईट पत्थर चला दिए। सूचना मिलने पर मंधना चौकी प्रभारी तनुज सिरोही ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया। न्यू हाईवे सिटी सोसायटी के पार्टनर अमित गुप्ता ने कहा कि बिजली नहीं आने से लोग आक्रोशित थे, जिसके कारण हंगामा किया था। केस्को अधिकारियों ने बिजली सप्लाई शुरू कर दी है।
दक्षिणांचल के छह सबस्टेशनों में सप्लाई बहाल
आंधी-पानी के कारण दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के चौबेपुर और मंधना के छह सबस्टेशनों की सप्लाई ठप हो गई थी। अधीक्षण अभियंता आरके सिंह ने बताया कि सभी सबस्टेशनों के साथ ही क्षेत्रों की सप्लाई शुरू कर दी गई है। सात से आठ गांव की आपूर्ति शुरू करने के लिए कार्य प्रगति पर है।
कल्याणपुर में टूटी हाईटेंशन लाइन, दो घंटे सप्लाई रही ठप
रविवार को केस्को सात सबस्टेशनों में मरम्मत का कार्य किया गया। कल्याणपुर में गूबा गार्डेन में स्ट्रीट लाइट केबल टूटने से एचटी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण दो घंटे शाम को आपूर्ति बाधित रही। वहीं पालीमर, एचएएल, जवाहर नगर, छप्पर, चावल मंडी के साथ अन्य स्थानों में मरम्मत कार्य के चलते दो से तीन घंटे तक आपूर्ति बाधित रही।
फजलगंज में अंडर ग्राउंड केबल में फाल्ट होने के कारण दोपहर डेढ़ बजे से दो घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। इसके साथ ही पोखरपुर, जगईपुरवा, रायल कंपाउंड अलग-अलग कारणों के चलते कटौती की गई। केस्को मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि आंधी-पानी के बाद सभी सबस्टेशनों और क्षेत्रों में आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित हो रही है। केबलों और पोल का दुरुस्त करने के लिए कुछ देर के लिए शटडाउन लिए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।