Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाक विभाग में एटीपी एप्लीकेशन की शुरुआत, अब क्यूआर कोड से होगा डिजिटल भुगतान

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 06:09 PM (IST)

    कानपुर में डाक विभाग डिजिटल होने जा रहा है। आईटी 2.0 के तहत एटीपी एप्लिकेशन शुरू की जा रही है जिससे ग्राहक क्यूआर कोड से भुगतान कर सकेंगे। पोस्टमैन जीपीएस से वितरण करेंगे और ओटीपी आधारित डिलीवरी होगी। 15 जुलाई से नवाबगंज डाकघर में यह सुविधा शुरू होगी जिससे ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों को लाभ होगा। 14 जुलाई को लेनदेन बंद रहेगा।

    Hero Image
    डाक विभाग होगा स्मार्ट, कर सकेंगे डिजिटल भुगतान।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। डिजिटल युग में डाक विभाग को स्मार्ट बनाया जा रहा है। इसके तहत आइटी 2.0 के तहत एटीपी (उन्नत डाक प्रौद्योगिकी) अप्लीकेशन की शुरुआत की जा रही है। ग्राहक क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमैन जीपीएस सुविधा के साथ वितरण कार्य करेंगे, ओटीपी आधारित वितरण कार्य होंगे, ग्राहक ऐप के माध्यम से डाक सेवाओं की प्रयोग कर सकेंगे, लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए भी क्यूआर कोड का उपयोग होगा।

    यह अप्लीकेशन प्रधान डाकघर नवाबगंज व उससे संबंधित डाकघरों में 15 जुलाई से लागू हो रही है। डिजिटल इंडिया-कैशलेस इंडिया के तहत डाकघरों में ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने तथा उनको आधुनिक बनाने के लिए एटीपी यानी उन्नत डाक प्रौद्योगिकी की शुरूआत की जा रही है।

    इससे डाक कर्मियों का काम आसान होगा, साथ ही ग्राहकों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। प्रवर डाक अधीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नई एटीपी अप्लीकेशन के डेटा माइग्रेशन, सिस्टम अपडेट करने के दौरान 14 जुलाई को प्रधान डाकघर नवाबगंज व उससे संबंधित डाकघरों में सार्वजनिक लेनदेन नहीं किया जाएगा।

    एटीपी अप्लीकेशन को ग्राहकों के अनुकूल बनाने के साथ बेहतर व तेज सेवाओं के लिए डिजायन किया गया है। यह अप्लीकेशन डाक विभाग को आधुनिक बनाने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    comedy show banner
    comedy show banner