Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Kanpur Visit: पनकी-नेयवली पावर प्लांट का लोकार्पण आज, प्रदेश को मिलेगी बड़ी बिजली राहत

    Updated: Fri, 30 May 2025 04:30 AM (IST)

    PM Modi Kanpur Visit | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में सड़क और विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसमें नर्वल मोड़ से डिफेंस नोड तक फोरलेन सड़क और चकेरी-पाली फोरलेन मार्ग शामिल हैं। इन परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। पनकी और नेयवली तापीय विद्युत परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया जाएगा जिससे बिजली उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    तीन सौ करोड़ की दो सड़क परियोजनाओं की पीएम करेंगे शिलान्यास।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। PM Modi Kanpur Visit | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीएसए मैदान से सड़क और विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें सरसौल के नर्वल मोड़ से डिफेंस नोड तक फोरलेन सड़क, चकेरी-पाली फोरलेन मार्ग का शिलान्यास किया जाएगा। इन दोनों सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग तीन सौ करोड़ रुपये बजट खर्च कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही पनकी और नेयवली प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इन दोनों परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने 28509.94 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया है।

    डिफेंस नोड सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से 189 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। अभी यह रोड 16 किमी तक सात मीटर चौड़ी है, इस फोरलेन बनाकर 20 मीटर चौड़ा किया जाएगा। वहीं चकेरी-पाली मार्ग को दो किमी तक ग्रीन फील्ड फोरलेन बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए 113 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इन दोनों सड़कों के निर्माण से डिफेंस कारीडोर तक पहुंच को आसान हो जाएगी।

    पनकी और नेयवली पावर प्लांट का करेंगे लोकार्पण

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटमपुर में निर्माणाधीन नेयवली और पनकी तापीय विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन दोनों परियोजनाओं के लिए 28509.94 करोड़ का बजट खर्च किया गया है। नेयवली प्लांट में अभी 660 मेगावाट की दो परियोजाएं निर्माणाधीन है, जबकि एक प्लांट का संचालन शुरू हो चुका है। घाटमपुर में बन रही परियोजना प्रदेश की सबसे बड़ी तापीय विद्युत परियोजनाओं में एक है।

    इसकी कुल उत्पादन क्षमता 1,980 मेगावाट (3 x 660 मेगावाट) है। प्रथम यूनिट, जिसकी क्षमता 660 मेगावाट है, उससे बिजली उत्पादन के लिए तैयार है। इस परियोजना की कुल लागत 21,780.94 करोड़ है, जिसमें प्रथम यूनिट पर 9,337.68 करोड़ खर्च हुए हैं। यह परियोजना भारत सरकार के कोयला मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित हो रही है।

    वहीं पनकी पावर प्लांट के महाप्रबंधक गोविंद कुमार मिश्र ने बताया कि परियोजना को 2018 मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने 2019 में शिलान्यास किया था। परियोजना के निर्माण 6729 करोड़ रुपये का बजट खर्च हुआ है। इस प्लांट से 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो चुका है।

    comedy show banner