कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर नियम बदले, जानिए श्रमशक्ति से लेकर ये ट्रेनें अब किस प्लेटफार्म से जाएंगी
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे द्वारा 1 सितंबर से नौ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले जा रहे हैं। कानपुर सेंट्रल-इटावा मेमू अब प्लेटफार्म नंबर 10 पर आएगी जबकि श्रम शक्ति एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 3 पर आएगी। इसके अतिरिक्त कई अन्य ट्रेनों के प्लेटफार्म भी बदले गए हैं जिससे यात्रियों को अपनी ट्रेनों की जानकारी प्राप्त करने में सुविधा होगी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। रेलवे की नई व्यवस्था के तहत सेंट्रल स्टेशन पर एक सितंबर से नौ मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें बदले प्लेटफार्म पर आएंगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि कानपुर सेंट्रल-इटावा मेमू एक सितंबर से व्यवस्था प्रभावी होते ही तीन की जगह 10 नंबर प्लेटफार्म पर आएगी।
इसी तरह आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनल चार की जगह पांच नंबर, नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल श्रम शक्ति एक्सप्रेस सात की जगह तीन नंबर, फर्रुखाबाद-कानपुर सेंट्रल सात की जगह तीन नंबर प्लेटफार्म पर आएगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-कानपुर सेंट्रल ट्रेन तीन की जगह सात नंबर, गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस चार की जगह सात नंबर, ऊंचाहार एक्सप्रेस सात की जगह नौ नंबर, दिल्ली जंक्शन-कामाख्या एक्सप्रेस छह की जगह पांच नंबर व कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस चार की जगह तीन नंबर से आएगी व जाएगी।
इधर, ठेकेदारी व निजीकरण को बढ़ावा देने पर बिफरे रेलकर्मी, हंगामा
रेलवे में ठेकेदारी और निजीकरण को बढ़ावा देने से कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुधवार को ऐसा आरोप लगाते हुए फजलगंज स्थित विद्युत लोको शेड में रेलकर्मियों ने हंगामा किया। प्रदर्शन व नारेबाजी भी की। कहा कि जानबूझकर अफसर सुनवाई नहीं कर रहे हैं। अब उग्र आंदोलन करेंगे। ब्लोइंग व धुलाई, हार्मोनिक फिल्टर की धुलाई, सीपी व कंप्रेसर कार्य, बोगी डिस्मेंटलिंग, गियर केस व एक्सल सफाई जैसे 34 कार्यों में निजीकरण व ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसे लेकर कई बार वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता से वार्ता करने का प्रयास किया गया, पर समय नहीं दिया। इससे कर्मियों में नाराजगी है।
शाखा अध्यक्ष अजीत सिंह, सचिव दिनेश गुप्ता ने मांगपत्र सौंपा। इसके बाद बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार हुआ। प्रदर्शन कर मांग करने वालों में मान सिंह, गोविंद रंजन सिंह, सुशील कुमार, आरआर तिवारी, अजय प्रताप सिंह, आशुतोष झिंगरन, अजय सागर यादव, प्रभात कुमार, आरएनपी सिंह, सेराज अहमद आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।