Updated: Mon, 16 Jun 2025 08:25 PM (IST)
कानपुर में एक नवविवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला जो 20 दिन पहले ही शादी करके आई थी। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसीपी ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन परिवार वाले हत्या की जांच की मांग कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, कानपुर। चौबेपुर के बसेन गांव में मायके आई 20 दिन की नवविवाहिता का संदिग्ध अवस्था में पेड़ से शव लटका मिला। वह शनिवार को ही मायके आई थी। मृतका के स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे एसीपी ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई शुरू की है। थाना क्षेत्र के बसेन गांव निवासी हरिश्चंद्र की 19 वर्षीय पुत्री संध्या की शादी बीते 26 मई को उसके बुआ के लड़के बजेड़ी थाना सौरिख छिबरामऊ कन्नौज निवासी निर्मल कुमार से हुई थी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शनिवार को मायके वाले संध्या को ससुराल से लेकर गांव बसेन आए थे। सोमवार को उसका शव गांव से आठ सौ मीटर दूर एक पेड़ से लटका मिला। सुबह खेतों पर निकले गांव वालों ने शव लटका देख स्वजन को सूचना दी। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल शुरू कराई।
एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव ने मौके पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम बुला कर जांच कराई। हालांकि मौके पर कुछ ऐसा नहीं मिला। जिससे हत्या किए जाने की पुष्टि होती। स्वजन ने हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की।
प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि परिस्थिति जन्य साक्ष्य से आत्महत्या की पुष्टि हो रही है। स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को विधिक जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।