Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Murder Case: नशे में सनकी बना कातिल! खुरपेंची हरकतों से तंग आकर भतीजे ने ताऊ की कर दी हत्या

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:46 PM (IST)

    कानपुर के बिधनू में भतीजे ने शराब के नशे में ताऊ की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। आरोपी नीरज ने बताया कि ताऊ की हरकतों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। मृतक शिवबालक का भतीजे से खेत और रास्ते को लेकर विवाद था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ताऊ की खुरपेंची हरकतों की वजह से दिमाक सनका और कर दी हत्या।

    जागरण संवाददाता, बिधनू। सेन पश्चिम पारा नयापुरवा में शनिवार रात भतीजे ने शराब के नशे में चारपाई पर सो रहे चचेरे ताऊ की फावड़े के डंडे से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। सोमवार को डीसीपी कार्यालय में घटना के पर्दाफाश के दौरान हत्यारोपित बोला कि ताऊ की आये दिन की खुरपेंची हरकतों की वजह से दिमाक सनका और उनकी हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नयापुरवा निवासी किसान 50 वर्षीय शिवबालक राजपूत शनिवार रात दरवाजे बने पशुबाड़े के पास चारपाई पर सो रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाला चचेरा भतीजा नीरज शराब के नशे में फावड़े के डंडे से शिवबालक की सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।

    जिसके बाद डंडा शिवबालक की छत पर फेंककर गाली गलौज करता हुआ घर चला गया। छत से नीचे उतरे बेटे राहुल, रोहित व पत्नी अनीता ने शिवबालक को पास के नर्सिंगहोम पहुंचा। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपित नीरज को उसके घर से दबोच लिया।

    बेटे राहुल ने हत्यारोपित नीरज के साथ उसके पिता जगदीश, ग्राम प्रधान चाचा समर सिंह, व रामविलाश के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को घटना का पर्दाफाश करते हुए डीसीपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि जांच में सामने आया कि हत्यारोपित सनकी दिमाक है।

    उसका मृतक शिवबालक से आये दिन खेत व रास्ते को लेकर विवाद होता रहता था। जिसकी वजह से वह कई बार उनकी हत्या करने का मन बना चुका था। घर वालों के समझाने पर वह हर बार शान्त हो जाता था। शनिवार रात वह शराब के नशे में था तभी उसे ताऊ की खुरपेंची हरकतें याद आ गई।

    जिसपर उसने दरवाजे रखे फावड़े के डंडे को उठाया और चारपाई पर सो रहे ताऊ के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर हत्या कर दी और खून से सना डंडा मृतक की छत पर फेंक दिया। जिससे छत पर सो रहे उसके बेटे व पत्नी को घटना की जानकारी हो जाये।

    घटना को अंजाम देने के बाद भी हत्यारोपित घर से नहीं भगा। पुलिस के पहुंचने पर साथ थाने चल दिया। डीसीपी ने बताया कि अभी तक कि जांच में ग्राम प्रधान समेत तीनों हत्यारोपित का घटना से कोई जुड़ाव नहीं पाया गया है।

    मृतक के एक बेटे का से कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान ने बीच सड़क पर अशोभनीय हरकत करते पकड़ा था। जिसका उसने परिवार नाते विरोध किया था। जिस खुन्नस में ग्राम प्रधान व उसके भाई का नाम शामिल किया गया।