Kanpur News: नौबस्ता रोड NHAI को हस्तांतरित करेगा मेट्रो, शुरू होगा चौड़ीकरण
कानपुर में नौबस्ता-हमीरपुर रोड के चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा। मेट्रो द्वारा एनएचएआइ को सड़क हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 8.15 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है और टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। चौड़ीकरण से बिनगवां रमईपुर समेत कई क्षेत्रों की लाखों आबादी को लाभ मिलेगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नौबस्ता रोड को मेट्रो ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को हस्तांतरित करने की तैयारी शुरू कर दी है। नौबस्ता रोड के चौड़ीकरण के लिए 8.15 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। रोड चौड़ीकरण के लिए एनएचएआइ ने कार्रवाई शुरू कर दी है। टेंडर फाइनल करने के लिए तकनीकी बिड फाइनल हो चुकी है।
वहीं, मेट्रो ने सड़क हस्तांतरित करने के लिए एनएचएआइ अधिकारियों को पत्र सौंप दिया है। आगामी एक माह में निर्माण का टेंडर फाइनल होने की कार्रवाई पूरी होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू होगा। गल्लामंडी के आगे की टूलेन को ग्रीनफील्ड कबरई-महोबा हाईवे से जोड़कर विकसित किया जाएगा।
जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हमीरपुर रोड का जल्द चौड़ीकरण का कार्य शुरू होगा। नौबस्ता चौराहे से गल्लामंडी तक शहरी क्षेत्र की पांच किमी तक हमीरपुर रोड को फोरलेन बनाया जाएगा। इसमें दोनों ओर की चौड़ाई अभी 7.5 मीटर है, इसे बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएगा। इस रूट पर मेट्रो के निर्माण के कारण अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका था, लेकिन अब मेट्रो ने सड़क हस्तांतरित करने के लिए एनएचएआइ को पत्र सौंप दिया है।
हमीरपुर रोड चौड़ीकरण का प्रस्ताव बीते वर्ष तैयार किया था। इस रोड के चौड़ीकरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तत्कालीन जिलाधिकारी को प्रस्ताव दिया था। इसके बाद अगस्त 2024 में राज्य सरकार की ओर से रोड चौड़ीकरण के लिए 8.15 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत कर दिया गया था। हालांकि मेट्रो के निर्माण कार्य के चलते इसका टेंडर को रोककर रखा गया था। एक साथ निर्माण कार्य शुरू होने से आवागमन भी प्रभावित होता।
नौबस्ता से पांच किमी बिनगवां के आगे तक सड़क संकरी होने से अक्सर जाम के साथ ही हादसे होते हैं। इस रोड के चौड़ीकरण से जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही हादसों में भी कमी आएगी।
इन क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ
नौबस्ता चौराहा से पांच किलोमीटर तक हमीरपुर रोड चौड़ीकरण से बिनगवां, नौबस्ता पुरानी बस्ती, आवास विकास हंसपुरम, तौधकपुर, मछरिया, आनंद विहार, बसंत विहार, दासू कुआं, पशुपति नगर, वाई ब्लाक किदवई नगर, केशव नगर, उस्मानपुर, रमईपुर, जरौली, कर्रही की लाखों आबादी को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही नौबस्ता चौराहा से रमईपुर, घाटमपुर, बिधनू, पतारा की ओर जाने वालों को आसानी होगी।
नौबस्ता-हमीरपुर रोड चौड़ीकरण के लिए टेक्निकल बिड की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। मेट्रो के द्वारा सड़क हैंडओवर करने की कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। निर्माण का टेंडर फाइनल होने के बाद चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।
- पंकज यादव, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।