CM Grid Scheme: कानपुर में सीएम ग्रिड योजना में 2.29 करोड़ से लाइन शिफ्टिंग, केस्को करेगा निगरानी
Kanpur News | कानपुर नगर निगम सीएम ग्रिड योजना के तहत 10 सड़कों का निर्माण कर रहा है। विद्युतीकरण का कार्य केस्को की जगह निगम स्वयं कराएगा जिसके लिए केस्को को 2.29 करोड़ रुपये सुपरविजन शुल्क दिया जाएगा। इस परियोजना में लगभग 41 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केस्को केवल निगरानी करेगा जिससे इंजीनियर हैरान हैं। केस्को को मात्र सुपरविजन की जिम्मेदारी निभाएगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नगर निगम शहर में सीएम ग्रिड योजना से 10 मार्गों का निर्माण कर रहा है। इन सड़कों पर विद्युतीकरण का कार्य केस्को की जगह नगर निगम स्वयं कराएगा। नगर निगम केस्को से कुल 2.29 करोड़ रुपये सुपरविजन शुल्क के रूप में देगा। जबकि इन सड़कों के विद्युतीकरण में लगभग 41 करोड़ रुपये के बजट खर्च होगा।
केस्को से सीएम ग्रिड की सड़कों पर विद्युतीकरण का कार्य नहीं करेगा। केस्को केवल सुपरविजन चार्ज लेकर निगरानी का कार्य करेगा। इस बड़ी परियोजना का कार्य केस्को से छीने जाने से इंजीनियर भी हैरान है।
नगर निगम शहर में फेज-1 एवं फेज-2 में कुल 30.65 किमी लंबाई में बिजली की लाइन बिछाने का कार्य कराएगा। फेज-1 में पांच मार्गों की लाइन बिछाने और शिफ्टिंग के लिए 1.29 करोड़ रुपये का सुपरविजन चार्ज के रूप में कुल 1.29 करोड़ में धनराशि केस्को में जमा कर दी गई है।
सीएम ग्रिड योजना की सड़क में सबसे महंगा कार्य जोन-3 क्षेत्र में कर्रही रोड से रामबाग तिराहे तक होगा। यहां पर केस्को सुपरविजन चार्ज के रूप में 55.71 लाख रुपये लेगा।
इसके साथ ही घंटाघर से ग्रीन पार्क मार्ग 32.74 लाख, राजाराम चौराहे से हमीरपुर रोड 22.83 लाख, बाबाकुटी चौराहे से अलंकार गेस्ट हाउस तक 13.48 लाख व कल्याणपुर बगिया क्रासिंग से केसा कार्यालय रोड 5.01 लाख रुपये का शुल्क लिया है।
फेज-2 में लाल बंगला रोड से वीआईपी रोड तक, नौबस्ता बंबा से कर्रही रोड, दीप सिनेमा से सोटेवाले बाबा मंदिर मार्ग, स्वरूप नगर से गोपाला चौराहा मार्ग और गुरुदेव चौराहे से चिड़ियाघर रोड निर्माण में कुल 99.66 लाख रुपये सुपरविजन चार्ज लिया गया हैं।
साथ ही निगम ने निर्णय लिया कि रोड विद्युतीकरण का कार्य केस्को को नहीं, बल्कि निगम के स्वयं के सहायक अभियंता के नेतृत्व में किया जाएगा। केस्को को मात्र सुपरविजन की जिम्मेदारी निभाएगा।
सीएम ग्रिड की सड़कों का सुपरविजन चार्ज जमा करने से संबंधी प्रस्ताव नगर निगम को भेज दिया गया है। केस्को केवल विद्युत संबंधी कार्यों की निगरानी और गुणवत्ता के मानकों के पालन की नियमित निगरानी करेगा। विद्युतीकरण का कार्य नगर निगम स्वयं कराएगा।
तोयज भूषण मिश्र, अधिशासी अभियंता, केस्को
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।