कानपुर में 70 हजार नए भवनों को हाऊस टैक्स का नोटिस, 30 हजार और को देने की तैयारी
कानपुर नगर निगम ने आय बढ़ाने के लिए गृहकर न देने वाले एक लाख भवनों को नोटिस जारी करना शुरू किया है जिनमें से 70 हजार को नोटिस मिल चुके हैं। निगम को इससे 50 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद है। वहीं पिछले दो साल के बढ़े गृहकर का विरोध हो रहा है जिसके लिए निगम शिविर लगाएगा। वर्तमान में 4.55 लाख भवनों से गृहकर लिया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। आय बढ़ाने के लिए नगर निगम ने गृहकर नहीं दे रहे छूटे एक लाख भवनों को चिह्नित करके नोटिस देना शुरू कर दिया है। अब तक 70 हजार नए भवनों को नोटिस दी जा चुकी है। वहीं, 30 हजार भवनों को एक सप्ताह में नोटिस देने के आदेश दिए गए हैं। एक लाख नए भवनों के गृहकर से नगर निगम को करीब 50 करोड़ रुपये आय होने की संभावना है।
वहीं, दो साल के पिछले बढ़े गृहकर का विरोध लोगों ने शुरू कर दिया है। गड़बड़ बिल ठीक करने के लिए नगर निगम बुधवार को सभी जोनल कार्यालयों में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक समस्या समाधान शिविर लगाएगा।
वर्तमान समय में 4.55 लाख भवनों से गृहकर लिया जा रहा है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने पिछले वित्तीय वर्ष में 513 करोड़ रुपये की हुई राजस्व वसूली का लक्ष्य बढ़ाकर अब 800 करोड़ रुपये कर दिया है। इसको लेकर नगर निगम के अफसरों ने जोनवार गृहकर नहीं दे रहे भवनों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।
पहले चरण में एक लाख भवन कर निर्धारण परिधि से बाहर हैं। इनसे गृहकर वसूलने की तैयारी की जा रही है। इसमें अब तक 70 हजार नए भवनों को नोटिस दी गई है। बाकी को एक सप्ताह में दी जाएगी।
वहीं पार्षद नवीन पंडित, अवधेश त्रिपाठी, सोहेल अहमद, विवेक शर्मा, अरुण गर्ग, आदर्श गुप्ता ने कहा कि जनता को पिछले दो साल का बढ़ा गृहकर लगाकर बिल भेजे जा रहे हैं जबकि वर्तमान से बढ़ा गृहकर लगाया जाना चाहिए। इसको ठीक किया जाए।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि नए भवनों को चिह्नित करके नोटिस दी जा रही है। साथ ही आवासीय से व्यावसायिक में परिवर्तित हुए भवनों को भी चिह्नित करके व्यावसायिक कर की नोटिस दी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।