Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, POK में बिगड़ते हालात पर साधी चुप्पी

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 04:13 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा कानपुर देहात में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। चकेरी एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे पीओके के हालात और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर सवाल किए लेकिन उन्होंने मुस्कुराकर जवाब नहीं दिया। वह सांसद देवेंद्र सिंह भोले के गांव कंचौसी में आयोजित भंडारे में शामिल होने आए थे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।

    Hero Image
    कानपुर पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा। जागरण

    जागरण संवाददाता,कानपुर । जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा गुरुवार को कानपुर देहात में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे। इस दौरान चकेरी एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में बिगड़ते हालात और पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर सवाल किए, लेकिन उन्होंने मुस्कुराकर चुप्पी साध ली। उप राज्यपाल यहां से सांसद देवेंद्र सिंह भोले के गांव कंचौसी में आयोजित भंडारे में शामिल होने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर करीब सवा दो बजे विमान जैसे ही चकेरी एयरपोर्ट पर उतरे, भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, एमएलसी सलिल विश्नोई सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर कमिश्नरेट पुलिस ने उन्हें गार्ड आन आनर दिया। इसके बाद उनका काफिला सीधे कंचौसी गांव के लिए रवाना हुआ।

    आतंकी घटनाओं पर क्या बोले?

    एयरपोर्ट पर मीडिया ने जब उनसे पीओके में बेकाबू हालात और हालिया आतंकी घटनाओं पर टिप्पणी करने को कहा तो उन्होंने मुस्कुराकर सवाल टाल दिया। उन्होंने किसी तरह का बयान देने से परहेज किया और केवल हाथ जोड़कर आगे बढ़ गए।

    उनके आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा में लगे जवान आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच करते रहे। उनकी फ्लीट निकलने से पहले प्रयागराज-कानपुर हाईवे को करीब दस मिनट तक दोनों ओर वाहनों को रोक दिया गया।

    इसके बाद सुरक्षा घेरे में काफिला कानपुर देहात के लिए रवाना हुआ। एयरपोर्ट से निकलने के बाद वह

    रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के कंचौसी गांव पहुंचकर उन्होंने सांसद भोले के आयोजन में हिस्सा लिया। वहां भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।