कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मेट्रो यात्रियों के लिए लिफ्ट शुरू, अब न चढ़नी उतरनी होंगी सीढ़ियां
कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट सेवा शुरू हो गई है जिससे सामान लेकर आने-जाने में सीढ़ियों की मुश्किल अब दूर हो गई है। प्रधानमंत्री ने 30 मई को इस स्टेशन का उद्घाटन किया था लेकिन लिफ्ट न होने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी। दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को उठाया जिसके बाद रेलवे ने दो सप्ताह में लिफ्ट शुरू कर दी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन में अब सामान लेकर आना जाना मुश्किल नहीं रहा। यहां भूतल से कानकोर्स तक आने जाने के लिए लिफ्ट ने काम करना शुरू कर दिया है। रेलवे ने अपना काम निपटा कर इसे चालू करा दिया है।
कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन 30 मई को प्रधानमंत्री ने भूमिगत रूट के साथ ही कर दिया था। हालांकि इस स्टेशन के साथ समस्या थी कि भूतल से कानकोर्स तक जाने के लिए 86 सीढ़ियां उतरनी पड़ रही थीं क्योंकि यहां कोई लिफ्ट नहीं थी। इसके अलावा कानकोर्स से भूतल तक जाने के लिए 42 सीढ़ियां चढ़नी पड़ रही थीं क्योंकि कानकोर्स पर कुछ हिस्से के लिए ही स्वचालित सीढ़ी काम कर रही थी।
दैनिक जागरण ने तीन जून के संस्करण में यात्रियों की समस्या को उठाया था कि उन्हें सामान लेकर चढ़ने उतरने में मुश्किल हो रही है। रेलवे को भूतल पर लिफ्ट के लिए जगह देनी थी, उसने दो सप्ताह के अंदर इस लिफ्ट के शुरू कर दिया है।
मेट्रो के लिए जहां सीढ़ियां उतरती हैं, उसके करीब 15 मीटर पास में ही इस लिफ्ट को बनाया गया है। इसकी वजह से अब यात्रियों को ऊपर से नीचे तक लिफ्ट से जाने का रास्ता मिल गया है।
मेट्रो ट्रेन के दरवाजे खुलने में समस्या, झटके भी लगते रहे।
सोमवार सुबह पौने नौ बजे आइआइटी मेट्रो स्टेशन से सेंट्रल स्टेशन जा रही मेट्रो ट्रेन में दरवाजे खुलने में लगातार समस्या रही। हर स्टेशन पर दरवाजे आसानी से नहीं खुल रहे थे। गीता नगर स्टेशन पर तो ट्रेन को तीन बार थोड़ा-थोड़ा बढ़ाकर रोका गया, तब जाकर दरवाजे खुले। मोतीझील व कई अन्य स्टेशन पर भी यही स्थिति रही।
ट्रेन को थोड़ा सा बढ़ाने और तुरंत रोकने की वजह से झटके भी काफी ज्यादा लगे। इसकी वजह से सेंट्रल स्टेशन तक पहुंचने में ट्रेन को सामान्य से करीब चार मिनट ज्यादा लगे। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन में तकनीकी समस्या की वजह से ऐसा हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।