Kanpur News: केडीए ने दिया होली का तोहफा, 752 भूखंडों की आज से शुरू होगी ई नीलामी
केडीए ने शहरवासियों के लिए होली में 752 भूखंडों का तोहफा दिया है। सोमवार से ई नीलामी शुरू होगी और 9 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इसमें व्यावसायिक 599 और आवासीय 163 भूखंड निकाले है। ई नीलामी में भाग लेने के लिए पहले भूखंड की कीमत का 10 प्रतिशत धन जमा करना होगा। इसमें प्रति वर्ग मीटर 12600 रुपये से लेकर 84200 रुपये कीमत रखी गयी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। केडीए ने शहरवासियों के लिए होली में 752 भूखंडों का तोहफा दिया है। सोमवार से ई नीलामी शुरू होगी और 9 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इसमें व्यावसायिक 599 और आवासीय 163 भूखंड निकाले है। ई नीलामी में भाग लेने के लिए पहले भूखंड की कीमत का 10 प्रतिशत धन जमा करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।