Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: केडीए ने दिया होली का तोहफा, 752 भूखंडों की आज से शुरू होगी ई नीलामी

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 01:03 PM (IST)

    केडीए ने शहरवासियों के लिए होली में 752 भूखंडों का तोहफा दिया है। सोमवार से ई नीलामी शुरू होगी और 9 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इसमें व्यावसायिक 599 और आवासीय 163 भूखंड निकाले है। ई नीलामी में भाग लेने के लिए पहले भूखंड की कीमत का 10 प्रतिशत धन जमा करना होगा। इसमें प्रति वर्ग मीटर 12600 रुपये से लेकर 84200 रुपये कीमत रखी गयी है।

    Hero Image
    केडीए ने दिया होली का तोहफा, 752 भूखंडों की आज से शुरू होगी ई नीलामी

    जागरण संवाददाता, कानपुर। केडीए ने शहरवासियों के लिए होली में 752 भूखंडों का तोहफा दिया है। सोमवार से ई नीलामी शुरू होगी और 9 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इसमें व्यावसायिक 599 और आवासीय 163 भूखंड निकाले है। ई नीलामी में भाग लेने के लिए पहले भूखंड की कीमत का 10 प्रतिशत धन जमा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यावसायिक में स्वर्ण जयंती विहार, जरौली, कैटल कालोनी, किदवईनगर, महावीर नगर विस्तार, शताब्दी नगर योजना, मंदाकिनी इन्क्लेब, कालिंद्री नगर, जवाहरपुरम, न्यू ट्रांसपोर्ट नगर, महावीर नगर व भागीरथी जाह्नवीं में नर्सिंग होम, स्कूल, पेट्रोल पंप, हेल्थ सेंटर, दुकानें और व्यावसायिक भूखंड निकाले है। इसमें प्रति वर्ग मीटर 12,600 रुपये से लेकर 84,200 रुपये कीमत रखी गयी है।

    इसके अलावा जवाहरपुरम, शताब्दी नगर, सुजातगंज, स्वर्ण जयंती विहार, सकरापुर और हाईवे सिटी विस्तार में आवासीय भूखंड और ग्रुप हाउसिंग निकाली है। इसमें प्रति वर्ग मीटर 17,580 से लेकर अधिकतम 62,740 रुपये दाम रखे गए है। साथ ही कार्नर का भूखंड होने पर नियमानुसार 10 प्रतिशत अतिरिक्त धनराशि जमा करनी होगी।