Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सराफा कारोबारी को फोन कर मांगी रंगदारी, बोला- पैसे नहीं दिए तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 03:11 PM (IST)

    कानपुर के बिल्हौर में एक सराफा कारोबारी से फिरौती की मांग की गई जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। कुछ महीने पहले भी कारोबारी के घर पर गोली चलवाकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी जिसके बाद पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    सराफा कारोबारी को फोन कर फिर मांगी रंगदारी। जागरण

    संवाद सहयोगी, बिल्हौर। सराफा कारोबारी अनिल कुमार गुप्ता के गोविंद नगर स्थित घर पर साढ़े तीन माह पूर्व गोली चलवाकर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल चुकी है। वहीं एक आरोपित अभी फरार चल रहा है। घटना के बाद अधिकारियों ने कारोबारी की सुरक्षा में एक पुलिसकर्मी तैनात किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग साढ़े तीन माह बाद सोमवार की शाम सराफा कारोबारी को फोन कर फिर रंगदारी मांगी गई और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। सराफा कारोबारी अनिल कुमार गुप्ता कानपुर के गोविंद नगर में रहते हैं, और बिल्हौर में उनकी दुकान है। आठ जून की रात दुकान से लौटकर घर के बाहर कार खड़ी करते समय कारोबारी पर गोली चलवाकर फोन से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी।

    नहीं थम रहा धमकियों का सिलसिला

    मामले में धमकी देकर रंगदारी मांगने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। पुलिस के मुताबिक कारोबारी का कहना है कि सोमवार की शाम पांच बजे वह दुकान पर थे। इस बीच दोबारा धमकी भरा फोन आ गया। फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि पूर्व में मांगे गए रुपए अभी तक क्यों नहीं दिए। उसने रुपए न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

    इससे वह घबरा गए और तुरंत मामले की पुलिस को सूचना दी। एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सर्विलांस टीम की मदद से मोबाइल नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। कारोबारी की दुकान व आसपास चौकसी बढ़ा दी गई है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही मामले का राजफाश किया जाएगा।