दहेज में दो लाख ना मिलने पर दिया तीन तलाक, फिर कर लिया दूसरा निकाह
कानपुर के बाबूपुरवा में एक नवविवाहिता को दहेज में दो लाख रुपये न मिलने पर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता शिफा ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसके पति ने दूसरा निकाह भी कर लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। बाबूपुरवा में दहेज में दो लाख रुपये न मिलने पर पति ने नवविवाहिता को तीन तलाक दे दिया। बाबूपुरवा निवासी शिफा की तहरीर के अनुसार उनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है।
स्वजन ने उनका निकाह बाबूपुरवा निवासी तौफीक अहमद से 28 फरवरी-25 को किया था। शादी के बाद से ही आरोपित पति के अलावा सास सलमा, ननद सहरोज, देवर तौहीद उसे कम दहेज लाने का ताना देने लगे। मायके से दो लाख रुपये न लाने पर घर से निकालने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगे।
दूसरा निकाह करने का आरोप
शिफा के अनुसार पति ने 24 अप्रैल-25 को दूसरा निकाह कर लिया। बीती 21 अगस्त को पति ने मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। थाना प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।