वाहनों की रफ्तार और काली फिल्म को कैप्चर करेगा हाईटेक इंटरसेप्टर, चालान करने में होगी आसानी
कानपुर शहर में अपराध नियंत्रण के लिए ट्रैफिक विभाग को नई हाईटेक इंटरसेप्टर इनोवा और चार बाइकें मिली हैं। इन वाहनों में स्पीडोगन और ब्रेथ एनालाइजर जैसे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर: शहर में अपराध और दुर्घटनाओं पर अब कुछ कमी आ सकती है। ट्रैफिक विभाग को एक हाईटेक इनोवा इंटरसेप्टर और चार दो पहिया वाहन मिले हैं। इनमें स्पीडोगन डिवाइस है, जो दूसरे वाहनों की रफ्तार, वाहनों में लगी काली फिल्म को कैप्चर कर लेगी। इससे अगर कोई वाहन दुर्घटना या अन्य अपराध कर तेजी से भागता है तो उस वाहन को आसानी से कैप्चर किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें ब्रेथ एनालाइजर भी है।
बुधवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष कुमार ने पुलिस आफिस में हरी झंडी दिखा इन वाहनों को रवाना किया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष कुमार ने बताया कि ट्रैफिक डायरेक्टर लखनऊ के द्वारा शहर के लिए इंटरसेप्टर वाहन मिले हैं। इसमें एक इनोवा और चार बाइकें हैं। इंटरसेप्टर वाहन मिलने से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों और अपराधिक घटनाएं करने वाले वाहनों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा सकेगी।
ये वाहन हाईटेक है। इनमें स्पीडोगन डिवाइस है, जो वाहनों की तेज रफ्तार रिकार्ड कर उसकी फोटो खींचकर चालान करेगी। यही नहीं काली फिल्म लगे वाहनों को भी कैप्चर कर लेगी, जिससे उन्हें पकड़ा जा सके। इसके साथ ही ब्रेथ एनालाइजर भी है।
डीसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि पुराने इंटरसेप्टर वाहन खराब हो गए हैं। पांच नए वाहन मिलने से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान की कार्रवाई आसानी से हो सकेगी। जिन मार्गों पर ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। वहां इन वाहनों को लगाया जाएगा। इस मौके पर एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह भी रहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।