ग्रीन पार्क स्टेडियम की इनडोर पिच पर प्रैक्टिस करेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, बारिश की झंझट खत्म
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाले वनडे मैचों के लिए टीमें 27 सितंबर को आएंगी। बारिश होने पर इनडोर पिच का इस्तेमाल किया जाएगा। टीमों को अभ्यास के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और स्टेडियम प्रशासन ने बारिश से बचाव की पूरी तैयारी कर ली है। इनडोर पिच का प्रयोग वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में भी किया गया था।

जागरण संवाददाता, कानपुर । ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 से पांच अक्टूबर तक होने वाले तीन वनडे मैच के लिए टीम 27 सितंबर को शहर आ जाएगी और 28 और 29 को टीमों का अभ्यास होगा। ऐसे में अगर वर्षा की बाधा सामने आएगी तो स्टेडियम में बने इनडोर क्रिकेट पिच का प्रयोग किया जाएगा।
स्टेडियम में बने इनडोर क्रिकेट की चार पिचों पर भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे। भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान भी वर्षा की चुनौती से निपटने के लिए इनडोर क्रिकेट पिच का प्रयोग किया गया था।
भारत ए और आस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज के लिए मेजबान और मेहमान टीम के खिलाड़ी 27 सितंबर को शहर आ जाएंगे। 28 सितंबर को इंडिया ए की टीम दोपहर एक से शाम चार बजे तक अभ्यास करेगी। दूसरे सत्र में शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक दूधिया रोशनी में मेहमान टीम आस्ट्रेलिया अभ्यास करेगी।
कब शुरू होगा पहला सेशन?
इसी प्रकार 29 सितंबर को पहले सत्र में दोपहर एक से शाम चार बजे तक आस्ट्रेलिया ए और शाम पांच से रात आठ बजे तक दूधिया रोशनी में भारत ए के खिलाड़ी डे-नाइड मैच के लिए तैयारियों को परखेंगे।टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने बताया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला तीन अक्टूबर को है। ऐसे में भारत ए और आस्ट्रेलिया ए की टीम को अभ्यास के लिए दो दिन में छह-छह घंटे का अभ्यास करने का मौका मिलेगा।
जबकि पांच अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए टीमें चार अक्टूबर को सिर्फ एक टीम के अभ्यास के बाद मैदान में उतरेंगी। उन्होंने कहा कि अभ्यास में वर्षा बाधा न बने, इसलिए स्टेडियम में इनडोर क्रिकेट पिच को तैयार किया जा रहा है। जहां पर दिन हो या रात अभ्यास की सुविधा है। इसके लिए इनडोर क्रिकेट पिच को तैयार किया जा रहा है।
वर्ल्ड रोड सेफ्टी में सचिन ने किया अभ्यास
ग्रीन पार्क स्टेडियम की मेजबानी में हुए वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के मैच के दौरान हुई वर्षा में इनडोर पिच का प्रयोग किया गया था। सचिन इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने वर्षा होने पर स्टेडियम के रेस्टोरेंट में बने इनडोर पिच पर अभ्यास किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।