Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के गांव में पहुंची गूगल मैप वाली कार, ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ा और फ‍िर...

    कानपुर के महोलिया गांव में गूगल मैप की कैमरा लगी कार को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने कार को घेरकर हंगामा किया तो कर्मचारी डर गए और पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया जिसके बाद कार को रवाना किया गया। ग्रामीणों में चोरी की घटनाओं के चलते गुस्सा था जिसके कारण यह गलतफहमी हुई।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:04 PM (IST)
    Hero Image
    गूगल मैप वाली कार को ग्रामीणों ने समझा चोरों का वाहन, किया हंगामा. Jagran

    संवाद सहयोगी, जागरण, घाटमपुर। साढ़ थाना की बिरहर चौकी क्षेत्र के महोलिया गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह गूगल मैप की कैमरा लगी कार को चोरों की गाड़ी समझकर पकड़ लिया।

    ग्रामीण कार को घेरकर हंगामा करने लगे तो कर्मी घबरा गए। उन्होंने अंदर से ही पुलिस को फोन किया। साढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। इसके बाद कार को रवाना किया गया।

    चोरी की घटनाओं के चलते लोग नाराज

    साढ़ थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी की घटनाओं के चलते लोग नाराज हैं। मंगलवार को शाहपुर उमरा गांव में भी नौ माह के शिशु पर तमंचा लगाकर लूट का मामला सामने आया था। इससे लोग आक्रोशित हैं। वहीं, गुरुवार को जब गूगल की स्ट्रीट व्यू मैपिंग कार छत पर 360 डिग्री कैमरा लगाए गुजरी तो किसी ने चोरों की अफवाह फैला दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद ग्रामीणों ने कार को चारों ओर से घेर लिया और हंगाामा करने लगे। कार को रोकने के लिए रास्ते पर लकड़ियां डाल दीं। कार में सवार कर्मी इससे घबरा गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि ग्रामीणों को समझाकर कार को सुरक्षित रवाना किया गया।