Kanpur News : UPCA का भविष्य AGM में होगा तय, टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए जा सकते है बड़े फैसले
उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की वार्षिक आमसभा (AGM) से प्रदेश में क्रिकेट का भविष्य तय होगा। इस सभा में जूनियर सीनियर और महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए एहम फैसले लिए जा सकते हैं। वहीं इस बार भी कोषाध्यक्ष चुनाव होने के आसार कम है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की वार्षिक आमसभा (AGM) से प्रदेश में क्रिकेट का भविष्य तय होगा। यूपीसीए की ओर से इस बार जूनियर, सीनियर और महिला क्रिकेट को संवारने की दिशा में कई अहम फेरबदल हो सकते हैं।
कमेटियों के गठन के साथ यूपीसीए में सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव भी इस बार होने के आसार कम हैं। बागी गुट की ओर से सुलह की पहल होने के बाद दोनों गुट एजीएम में एक मंच पर आकर क्रिकेट को संवारने की पहल कर सकते हैं। संभवत: मध्य अक्टूबर में यूपीसीए की एजीएम की तिथि फाइनल हो सकती है।
यूपीसीए के संयुक्त सचिव मो. फहीम ने बताया कि एपेक्स बैठक के बाद एजीएम की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, यूपीसीए में इस बार महिला और पुरुष के साथ सीनियर व जूनियर कमेटियों में कई फेरबदल किए जा सकते हैं। सीनियर चयन समिति में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर की वापसी की उम्मीद है। वहीं, जूनियर और टैलेंट कमेटी में नए चेहरों को जगह मिल सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।