Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधारी के विवाद में फल विक्रेता और उसके भाई ने युवक पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 10:30 PM (IST)

    कानपुर के चौबेपुर में उधारी के विवाद में फल विक्रेता ने युवक पर चाकू से हमला किया। घायल युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। युवक की मां ने पुलिस पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। एक अन्य घटना में पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले दो युवकों को पकड़ा जिनमें से एक को बाद में छोड़ दिया गया।

    Hero Image
    उधारी के विवाद में युवक पर चाकू से हमला। जागरण

    संवाद सहयोगी, कानपुर । चौबेपुर कस्बा में उधारी के विवाद में फल विक्रेता और उसके भाई ने युवक को बीच रास्ते में रोक कर चाकू से हमला कर दिया। हाथ में चाकू लगने से घायल हुए युवक ने थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। घायल युवक की मां ने पुलिस पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा के रहमतनगर निवासी इलियास ने बताया कि वह शाम को घर लौट रहा था। तभी फल विक्रेता शोएब व उसके भाई ने रास्ते में रोक कर 26 सौ रूपये उधारी के चुकाने को कहा।जब उसने हिसाब दिखाने की बात कही तो शोएब ने उसपर चाकू से हमला कर दिया।

    बचाव में चाकू हाथ में लगने से गंभीर घाव हो गया। घायल अवस्था में वह थाने पहुंचा और तहरीर दी।पुलिस आरोपित शोएब को पकड़ कर थाने ले गई। लेकिन कुछ ही देर बाद उसे एक दारोगा ने छोड़ दिया। इलियास का आरोप है कि पुलिस आरोपित व उसके भाई का बचाव कर रही है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    साइबर अपराधी को पकड़ा फिर छोड़ा

    चौबेपुर क्षेत्र के भौसाना गांव के मजरा नोनियनपुरवा में रविवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराध करने वाले दो युवकों को मोबाइल फोन व सिम कार्ड के साथ पकड़ा है। गांव वालों ने बताया कि कुछ युवक साइबर अपराध में लिप्त है।

    जो दिल्ली और लखनऊ शहरों साइबर अपराध रह रहे है। रविवार को पकड़े गए दो युवकों में से एक को पुलिस ने रास्ते में ही छोड़ दिया। हालांकि पुलिस पूरे मामले से इंकार कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner