Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ की वजह से टूटा रास्ता, मजबूरी में सीमेंट के खंभे डालकर निकल रहे लोग

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:48 PM (IST)

    शमसाबाद में गंगा की बाढ़ से संपर्क मार्ग कटने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कौवा नगला जाने वाले मार्ग पर ग्रामीणों ने खंभे लगाकर अस्थायी रास्ता बनाया है लेकिन खतरा बना हुआ है। जलस्तर बढ़ने से चिंता बढ़ गई है। समैचीपुर चितार समेत अन्य गांवों में भी कटान जारी है जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है।

    Hero Image
    बाढ़ से कटे संपर्क मार्ग पर सीमेंट के खंभे डालकर निकल रहे लोग। जागरण

    संवाद सूत्र, शमसाबाद । गंगा की बाढ़ के पानी से संपर्क मार्ग कटने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। गांव कौवा नगला जाने वाला संपर्क मार्ग गांव ऊधौपुर के पास कट गया। जिससे वहां ग्रामीणों ने सीमेंट के दो खंभे डाल लिए। ग्रामीणों उन्हीं खंभों के ऊपर से पैदल आवागमन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा में जलस्तर फिर बढ़ रहा है। जिससे ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। गांव कौवा नगला जाने वाला संपर्क मार्ग दो दिन पहले कट गया। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही थी।

    अभी भी बना हुआ है खतरा

    ग्रामीणों ने मिट्टी की बोरियां भरकर लगाई और उसके ऊपर सीमेंट के दो खंभे डाल लिए। जिससे ग्रामीण पैदल निकल रहे हैं। हालांकि इस दौरान भी बाढ़ के पानी में गिरने का खतरा बना रहता है।

    स्कूल जाने वाले बच्चे भी यहीं से निकल रहे हैं। गांव समैचीपुर चितार में भी कटान हो रहा है। गांव चंपतपुर व भुलभुलापुर जाने वाला मार्ग भी कटा है और उस पर पानी चल रहा है। जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है।