UP Cyber Crime News: अस्पताल में साझेदारी के नाम पर 13.50 लाख हड़पे, तीन पर मुकदमा
कानपुर के कल्याणपुर में अस्पताल में साझेदारी के नाम पर पिता-पुत्रों द्वारा 13.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शारदा नगर निवासी सचिन वर्मा ने बताया कि आरोपियों ने साझेदारी का लालच देकर उनसे और उनके मित्र से पैसे लिए और बाद में अस्पताल का सामान बेचकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर में अस्पताल में साझेदारी के नाम पर पिता और पुत्रों ने 13.50 लाख रुपये हड़प लिए।पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शारदा नगर निवासी सचिन वर्मा ने बताया कि मूलरूप से फर्रुखाबाद के कुलदीप सिंह और उनके बेटे अंकित और अंशुल ने आवास विकास-तीन सैनिक चौराहे पर अस्पताल संचालित किया जा रहा था।
आरोपितों ने साझेदारी का लालच देकर पहले उनके मित्र मुकेश सिंह से 9.50 लाख रुपये नकद ले लिए। पीड़ित सचिन ने चार लाख रुपये चेक से अंकित यादव को दिए।
आरोप है कि पिता-पुत्रों ने रकम खर्च कर दी और अस्पताल का सामान बेचकर फरार हो गए। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।