कानपुर में बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, थाने की चौखट में मौत
कानपुर के नर्वल में 75 वर्षीय शिवशंकर मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उनकी बेटी राजश्री शुक्ला ने पड़ोसी बृजेंद्र सिंह उर्फ टीटू पर शराब के नशे में डंडे से मारने का आरोप लगाया है। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें हैलट रेफर किया गया। बाद में बुजुर्ग की मौत नर्वल थाने में हो गई। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नर्वल के करबिगवां में रविवार रात शराब के नशे में धुत पड़ोसी युवक ने बुजुर्ग को डंडे से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। लहुलुहान हालत में गंभीर घायल बुजुर्ग को सीएचसी सरसौल से एलएलआर अस्पताल ले जाया गया। सोमवार सुबह डाक्टरों ने उन्हे ठीक बताकर घर भेज दिया। घर से पुलिस ने कार्रवाई किए जाने की बात कहकर बुजुर्ग को थाने बुलाया। थाने की चौखट पर ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पुलिस की दो टीमें गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। खून से सना टूटा आलाकत्ल डंडा मौके से बरामद हुआ है। डंडे के दोनो टुकड़ों को फोरेंसिक टीम जांच के लिए ले गई है।
नर्वल के करबिगवां निवासी 75 वर्षीय शिवशंकर मिश्रा पत्नी मनोरमा के साथ रहते थे। इकलौती बेटी राजश्री की शादी पड़ोस के गांव दलपतपुर में की थी। रविवार रात शिवशंकर घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। जबकि पत्नी ऊपर छत पर लेटी हुई थीं। शिवशंकर के पारिवारिक आशीष मिश्रा ने बताया रात करीब 10 बजे पड़ोसी बृजेंद्र उर्फ टीटू सिंह शराब के नशे में उनके पास आया और बांस के डंडे से उनके ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा।
पीटते-पीटते जब डंडा टूट गया और बुजुर्ग खून से लथपथ चारपाई के नीचे गिर पड़े तो आरोपित मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। गंभीर हालत में पुलिस पहले सीएचसी सरसौल ले गई जहां से बुजुर्ग को एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया।सोमवार सुबह लगभग आठ बजे शिवशंकर को डाक्टरों ने अस्पताल से घर भेज दिया।
आशीष ने बताया कि शिवशंकर जब सोमवार सुबह अस्पताल से घर आ गए तो नर्वल पुलिस ने फोन कर कार्रवाई के लिए शिवशंकर मिश्रा को थाने बुलाया। स्वजन घायल शिवशंकर को लेकर थाने पहुच गए। जहां थाने की चौखट पर ही उनकी हालत एकदम बिगड़ी और उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया। कार्यवाहक नर्वल थाना प्रभारी विनीत मिश्रा ने बताया थाने में बुजुर्ग की मौत होने की बात गलत है।
थाने से उनको मेडिकल कराने के लिए सीएचसी सरसौल भेजा गया था। थाने से जाने के बाद रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ी सीएचसी सरसौल पहुंचने पर उनको डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मारपीट के मुकदमे में मौत के बाद हत्या की धारा बढ़ा दी गई है।
एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया मृतक शिवशंकर मिश्रा की पत्नी मनोरमा की तहरीर पर आरोपित बृजेंद्र सिंह उर्फ टीटू के खिलाफ मुकदमा दर्जकर गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं। प्राथमिक जांच में नशे में घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। घर के विवाद से जुड़ी जगह को लेकर भी विवाद की बात स्वजन ने बताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।