Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Accident: डंपर ने रौंद डाला युवक को, शरीर के उड़ गए चीथड़े; 400 मीटर तक घसीटा

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 09:00 PM (IST)

    कानपुर के नौबस्ता में एक दर्दनाक हादसे में डंपर ने बाइक सवार सुमित कुशवाहा को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक ने भागने की कोशिश में शव को कई मीटर तक घसीटा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से डंपर और चालक की पहचान करने में जुटी है। परिवार में मातम छाया है क्योंकि सुमित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

    Hero Image
    डंपर ने रौंद डाला युवक को, शव के चीथड़े उड़े

    जागरण संवाददाता, कानपुर। नौबस्ता में दासूकुआं चौराहा पर मंगलवार सुबह हुए हादसे को देख लोगों की रूह कांप उठी। यहां डंपर ने पहले बाइक सवार निजी फालोअर (खाने बनाने वाला) को पीछे से टक्कर मारी फिर भागने की कोशिश में पिछले पहियों से कुचल डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के शव के चीथड़े उड़ गए। इस दौरान उसकी बाइक डंपर में ही फंस गई और डंपर चालक करीब 400 मीटर तक घसीटते ले गया। गड्ढे में फंसकर बाइक किसी तरह छूटी।

    नौबस्ता राजीव विहार निवासी प्राइवेटकर्मी राजेंद्र कुशवाहा का 33 वर्षीय इकलौता बेटा सुमित पुलिस लाइन में निजी तौर पर खाना बनाने का काम करता था। परिवार में पत्नी सुशीला, दो शादीशुदा बेटियां प्रीती और आकांक्षा हैं।

    पिता राजेंद्र ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब नौ बजे बेटा बाइक ड्यूटी के लिए निकला था। नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे पर दासू कुआं चौराहा के पास तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। भागने के चक्कर में डंपर उसे कुचलते हुए भाग निकला।

    राहगीरों ने हादसे की सूचना नौबस्ता पुलिस को दी। पुलिस ने सुमित के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर स्वजन को सूचना दी तो घटनास्थल पहुंचे पिता ने इकलौता बेटे का शव देख फफक पड़े।

    बोले- बेटे की धूमधाम से शादी करना चाहते थे लेकिन अब तो अरमान ही रह गए। नौबस्ता थाना प्रभारी शरद तिलारा ने बताया कि आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज से वाहन और चालक के बारे में पता किया जा रहा है।

    शहर में हिट एंड रन की घटनाएं

    - गंगा बैराज पर तेज रफ्तार कार से कुचलकर नौबस्ता संजय गांधी नगर के अकाउंटेंट सूर्यन त्रिवेदी की मौत

    - मंधना में ब्लू वर्ल्ड के पास कार की टक्कर से चौबेपुर के महाराजपुर निवासी अहमद अली की मौत

    - फजलगंज में स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मारकर कई किमी तक स्कूटी घसीट ले गया कार सवार

    - चकेरी के एचएएल कालोनी निवासी ऋषभ गुप्ता की तेज रफ्तार कार से कुचलकर मौत

    - गंगा बैराज पर बाइकर्स गैंग ने गुब्बारे बेच रही वृद्धा रज्जन और उसके 12 वर्षीय नाती डुग्गू की जान ली

    - वीआइपी रोड पर ग्रीनपार्क के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार 50 वर्षीय बृजकिशोर की मौत

    - कल्याणपुर में केसा चौराहे पर लोडर की टक्कर से स्कूटी सवार बहन अलशिफा और भाई तौहीद की मौत

    - वीआइपी रोड पर गाजियाबाद की कार ने होटलकर्मी आदित्य निषाद और रवि को कुचला

    comedy show banner
    comedy show banner