Kanpur News: कानपुर हाईवे पर डंपर और टैंकर की टक्कर, केमिकल लीक, मची अफरातफरी
कानपुर के बिधनू कठेरुआ में हादसा हुआ। डंपर से धक्का लगाते समय टैंकर में लदा केमिकल लीक हो गया। वहां पर निकल रहे वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। टैंकर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने वाहनों को रोका और केमिकल को साफ कराया। इस दौरान जाम की स्थिति रही।

संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू (कानपुर)। बिधनू कठेरुआ में काठारा मोड़ के पास मंगलवार दोपहर केमिकल लदे एक टैंकर डीजल खत्म होने पर बीच हाईवे पर खड़ा हो गया। चालक ने किनारे करने के लिए एक डंपर से धक्का लगवाया तो टैंकर का वाल्व लीक होने से केमिकल बहने लगा। केमिकल पूरे हाईवे पर फैलने से राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान टैंकर का चालक मौके से भाग निकला।
वहीं बीच हाईवे पर टैंकर खड़ा होने से दोनों तरफ भारी वाहनों की कतार लगने से जाम की स्थिति बनने लगी। पुलिस ने टैंकर किनारे कराकर हाईवे से केमिकल साफ कराया। पुलिस की मानें तो यह केमिकल तेजाब की तरह था। ये ज्वलनशील नहीं था। हालांकि इसके संपर्क में आने पर त्वचा झुलस सकती थी।
ग्रामीणों के मुताबिक एक केमिकल लदा टैंकर मंगलवार दोपहर नौबस्ता की ओर से घाटमपुर जा रहा था। कठेरुआ गांव में कठारा मोड़ के पास टैंकर का अचानक डीजल खत्म हो गया। जिसपर चालक ने एक टैंकर हाईवे किनारे करने के लिए डंपर से धक्का दिलाने लगा।
इस दौरान डंपर के धक्के से टैंकर का वाल्व लीक हो गया और हाईवे पर केमिकल की धार बहने लगी। जिससे पैदल व बाइक सवार राहगीरों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान हाईवे पर दोनों तरफ भारी वाहनों की कतार लगने से जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने वाल्व का लीकेज बंद कराकर टैंकर किनारे कराया। साथ ही हाईवे पर फैले केमिकल को साफ कराकर यातायात बहाल कराया। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि टैंकर को किनारे करके यातायात बहाल कर दिया गया। साथ ही टैंकर मालिक को सूचना दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।