Kanpur News: नशे में धुत गुंडों ने बीच सड़क पर दो भाइयों को पीटा, पुलिस ने गिरफ्तार किए चार आरोपित
कानपुर के रावतपुर में शराब ठेके के पास नशे में धुत युवकों ने दो भाइयों को सड़क पर पीटा उनके सिर पर बोतलें फोड़ीं जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने बचाने की कोशिश की तो नशेबाजों ने उन्हें भी भगा दिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। रावतपुर के नमक फैक्ट्री चौराहे के पास स्थित अंग्रेजी शराब ठेके के सामने शनिवार देर रात एक दर्जन नशेबाज युवकों ने बीच सड़क पर दो सगे भाइयों की लात−घूंसों के अलावा बेल्ट से पिटाई की। सिर पर बोतल फोड़ दी, गिरा कर मारा जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दौरान राहगीरों ने बीच बचाव का प्रयास किया। लेकिन नशेबाजों ने राहगीरों को गाली गलौज कर भगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो घायलों को अस्पताल भेजा है और चार नशेबाजों को हिरासत में लिया है।
शराब के ठेके पर देर रात तक छलकते हैं जाम
नमक फैक्ट्री चौराहे के पास स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर देर रात तक शराब के जाम छलकाए जाते हैं।ठेके के पास ही मांस और मछली की कई दुकानें देर रात तक सजी रहती हैं और जिसकी वजह से यहां पर नशेबाजों और अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है।
कल्याणपुर जा रहा था युवक
रावतपुर के केशवपुरम नाला के पास रहने वाला अजय यादव ने बताया कि वह अपने भाई गौरव के साथ कार से कल्याणपुर जा रहा था। तभी शराब ठेके के पास एक दर्जन नशेबाजों ने उन्हें रोक लिया और हमला कर दिया। बीच सड़क पर ही दोनों भाइयों को लात घूंसे और बेल्ट से पीटा। शराब की बोतल भी सिर पर फोड़ दी। करीब 10 मिनट तक सड़क पर ही नशेबाज उन्हें पीटते रहे।
राहगीरों ने किया बचाने का प्रयास
राहगीरों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उन्हें भी भगा दिया। मारपीट के दौरान अजय और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जहां सिर में चोट की वजह से अजय की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल के पिता राजेंद्र ने बताया कि कुछ दिन पहले शनैश्चर चौराहे के पास रहने वाले युवक ने उनकी गाड़ी तोड़ दी थी। जिसके बाद से विवाद बढ़ गया था।
गणेश पूजा में शामिल होने की बात कहकर निकला युवक लापता
चकेरी शिवकटरा फार्म निवासी 22 वर्षीय ऋषिकेश उर्फ सोना शुक्रवार रात करीब 10 बजे गणेश पूजा में शामिल होने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से घर नहीं लौटा। मामले में शनिवार दोपहर को करीब आधा दर्जन लोगों पर अनहोनी की आशंका पर गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले में एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि स्वजनों ने आशंका जताई गई लोगों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमे लगाई हैं। करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया था। घर में पिता राजेश है। मां घर में दो बहनों और चार भाइयों में सबसे छोटा है। उससे बड़े भाई रवि ,राजकुमार रूपेश कुमार हैं। वहीं आरोपित लापता के घर से आसपास ही रहते हैं। वह अपराधी किस्म के हैं। पुलिस रविवार को खुलासा कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।